शाजापुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील कर रही हैं. लेकिन शाजापुर जिला अस्पताल में इन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहां जच्चा-बच्चा वार्ड में बेड की कमी के चलते एक ही बेड पर दो प्रसुताओं को रखा जा रहा है. जिससे महिला मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. जच्चा-बच्चा वार्ड में एक पलंग पर 2-2 प्रसूताओं को रखा जा रहा. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं के परिजनों और अटेंडरों ने एक पलंग पर एक महिला को रखने की मांग की है. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. जब इस संबंध में सीएमएचओ और सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
वहीं अस्पताल में कई वार्ड खाली पड़े हैं, जिनमें ज्यादा मरीज होने पर शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते चार खाली वार्डों में ताला लगा हुआ है और इधर जच्चा बच्चा वार्ड में एक पलंग पर दो-दो प्रसुताओं को रखा जा रहा है.