ETV Bharat / state

कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - Shajapur Collector

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत मिली शिकायतों के निराकरण करने के आदेश दिए.

DM Dinesh Jain Review Meeting
डीएम दिनेश जैन की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:10 AM IST

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के तहत जो शिकायतें मिल रही हैं. उनका तत्काल निराकरण किया जाए.

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत मिल रही शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें. जिन विभागों की शिकायतें सर्वाधिक हैं, वे विशेष रूप से ध्यान दें. अधिकारी शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित शिकायतकर्ता से भी फोन पर बात भी करें. उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए रोस्टर बनाकर संबंधित विभाग प्रमुख एवं ऑपरेटर को बुलाकर शिकातयों का निराकरण कराएं. कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व आदि विभागों की शिकायत एल-4 स्तर पर जाने पर नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए.

DM Dinesh Jain Review Meeting
डीएम दिनेश जैन की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके विभाग से संबंधित शिकायतों को कैंप लगाकर निराकरण करें. कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की भूमि को चिन्हित कर, कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करें. बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से उनके द्वारा किए गए वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और तय लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए.

वहीं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने आगामी 16 से 22 सितंबर 2020 तक गरीब कल्याण सप्ताह के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए आवश्यक तैयारी के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए आमजनता का प्री रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए.

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के तहत जो शिकायतें मिल रही हैं. उनका तत्काल निराकरण किया जाए.

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत मिल रही शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें. जिन विभागों की शिकायतें सर्वाधिक हैं, वे विशेष रूप से ध्यान दें. अधिकारी शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित शिकायतकर्ता से भी फोन पर बात भी करें. उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए रोस्टर बनाकर संबंधित विभाग प्रमुख एवं ऑपरेटर को बुलाकर शिकातयों का निराकरण कराएं. कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व आदि विभागों की शिकायत एल-4 स्तर पर जाने पर नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए.

DM Dinesh Jain Review Meeting
डीएम दिनेश जैन की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके विभाग से संबंधित शिकायतों को कैंप लगाकर निराकरण करें. कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की भूमि को चिन्हित कर, कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करें. बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से उनके द्वारा किए गए वृक्षारोपण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और तय लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए.

वहीं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने आगामी 16 से 22 सितंबर 2020 तक गरीब कल्याण सप्ताह के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए आवश्यक तैयारी के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए आमजनता का प्री रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.