शाजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामों में हाई रिस्क व्यक्तियों की सूची बनाकर उन पर फोकस करने के निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने आज ग्राम तिंगजपुर और गुलाना के भ्रमण के दौरान दिए. ग्राम तिंगजपुर में कोरोना वायरस के कारण पॉजिटिव पाए गए 93 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल नेगेटिव आने पर कलेक्टर ने पुष्पहार से स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी, साथ में कलेक्टर ने बुजुर्ग व्यक्ति से कहा कि, अब वे अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमें और मास्क लगाकर रखें.
कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों का भी भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने होम क्वारंटाइन किए गए लोगों से चर्चा भी की. सभी लोगों से उन्होंने कहा कि, जरा सी लापरवाही के कारण ग्राम में इतना संक्रमण फैल गया. अब सभी सावधान हो जाएं और कोई भी सार्वजनिक एवं सामूहिक कार्यक्रम नहीं करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोरोना वायरस के संक्रमण तक किसी के यहां न तो मेहमान बनकर जाएं और न ही किसी को अपने यहां बुलाएं. सर्वे कर रहे दल से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा ह्रदय रोग, मधुमेह आदि से पीड़ित मरीजों को हाई रिस्क मानते हुए इनकी सूची बनाए और इन पर निगरानी बनाकर रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रयास करें कि ग्राम में कोई व्यक्ति बीमार नहीं पड़े. यदि बीमार होता है, तो उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें.
वहीं गुलाना में कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फीवर क्लीनिक में किस तरह कार्य चल रहा है, इसकी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने फीवर क्लीनिक में मौजूद कर्मचारी से अपना तापमान एवं आक्सीजन के स्तर की जांच करवाई. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कलेक्टर ने मेटरनिटी वार्ड की स्थिति की जानकारी ली.
चिकित्सक डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया कि, मेटरनिटी वार्ड में पर्याप्त सुविधाएं हैं. यहां मरीजों को भर्ती करने की भी सुविधा है. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित राजस्व एवं अन्य विभागों के लोगों से कहा कि, फीवर क्लीनिक का ग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि कोई व्यक्ति बीमार पड़े, तो उसे तत्काल उपचार की सुविधा प्राप्त हो सके.