भोपाल। मध्य प्रदेश में 'स्कूल चले हम' अभियान 2023 का आगाज होने जा रहा है. 17 जुलाई को शाजापुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. समारोह के दौरान सीएम शिवराज 42 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हुए प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण भी करेंगे.
सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार: शाजापुर जिले के गुलाना में प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार हो गया है. लगभग 70 करोड़ की कीमत से अत्याधुनिक बनाया गया है, जिसका लोकार्पण 17 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. उसी दिन सीएम राइज से मुख्यमंत्री स्कूल चलो अभियान को भी शुरू करेंगे. प्रदेश में सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं, लेकिन प्रदेश में शाजापुर जिले के सबसे पहले बनकर तैयार हुआ. सीएम राइज स्कूल बच्चों के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा के नए मापदंड स्थापित करेगा.
ये मिलेगी सुविधा: छोटे से गांव गुलाना में सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार है. स्कूल के लिए अलग से उच्च स्तरीय शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. साथ ही कक्षा पहली से 12 तक इसमें बच्चे अध्यनरत होंगे. छोटे बच्चों के लिए झूलाघर की भी सुविधा दी गई है. प्रदेश का यह पहला सरकारी स्कूल होगा, जहां बच्चों को लाने के लिए सीएम राइज स्कूल की बसें आएंगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
स्कूल शिक्षा विभाग का निर्देश: स्कूल शिक्षा विभाग ने "स्कूल चलें हम" अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. 17 जुलाई को सभी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट डवलपमेंट कमेटी और स्कूल मैनेजिंग कमेटी की विशेष बैठक होंगी. साथ ही अभिभावक-शिक्षकों की भी बैठके आयोजित की जाएंगी. इनमें स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा.