शाजापुर। जिले में 4 मई से प्रारंभ होने वाले बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर मंगलवार को कालापीपल, शाजापुर और शुजालपुर विधानसभा की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक द्वारा ली गई. बैठक में जिलाध्यक्ष नायक ने संबोधित करते हुए बूथ विजय संकल्प अभियान की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की. जिलाध्यक्ष नायक ने सर्व प्रथम पूर्व में दिए गए समस्त सांगठनिक कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा विगत दिवस सम्पन्न हुए प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर तक सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं की सराहना की. बैठक का संचालन विधानसभा संयोजक प्रदीप चंद्रवंशी ने किया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
बूथ इकाई ही हमारी संरचना की मूल कड़ी: भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने कहा कि ''बूथ इकाई ही हमारी सांगठनिक संरचना की मूल कड़ी है. यदि हमने बूथ सशक्त कर लिया, तो हमें कोई हरा नहीं सकता. बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत हमें इस बार बूथों पर विशेष कार्यप्रणाली विकसित करनी है. शक्ति केंद्रों के आधार पर हमें प्रत्येक 10 बूथों का एक क्लस्टर गठित करना है तथा एक क्लस्टर में स्थित प्रत्येक बूथों से बीस-बीस मुख्य कार्यकर्ताओं का चयन करना है तथा चयनित कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करना है. अपने बूथों के मुख्य कार्यकर्ताओं को समस्त सांगठनिक गतिविधियों से अवगत कराना है तथा सरकार की जनहितैषी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी देनी है. ताकि हमारे बूथ के मुख्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से हमारी नीति रीति तथा उपलब्धियां जन सामान्य के बीच पहुंच सकें.''