शाजापुर। शाजापुर जिले के अकोदिया में पुलिस ने डकैती के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश को धर दबोचा है. आरोपी चोरी की गई बाइक से अवैध शराब का परिवहन कर रहा था, जिसके पास से अवैध शराब और बाइक जब्त कर ली गई है.
शाजापुर की अकोदिया पुलिस ने बोलाई मार्ग स्थित छिलोचा जोड़ पर घेराबंदी कर कमल पिता दीपसिंह सिसोदिया कंजर (22 साल) निवासी कंजर डेरा देवड़ा को पकड़ा है, जिसके पास से बिना नंबर की बाइक मिली, जिस पर केन रस्सी से बंधी हुई थी. केनों में हाथ से बनी हुई कच्ची शराब मिली. पुलिस ने जब्त की गई लगभग 60 लीटर शराब की कीमत 15 हजार रुपए बताई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही चोरी की बाइक जब्त कर मामला जांच में लिया है.
यह कार्रवाई में थाना प्रभारी अकोदिया अवधेश कुमार शेषा, एसआई अंकित मुकाती, एएसआई जगदीश कांजले, लखनलाल वर्मा, राजाराम भदोरिया, गंगाराम, आनंद शर्मा, कमल मेहर, नीरज शर्मा, रवि, शुभम, देवेंद्र, हुकम, अनिरूद्ध, कुलदीप जाटव, नितेश जायसवाल, सुजीत विश्वकर्मा की मुख्य भूमिका रही.