शाजापुर। शहर में मौसम की बेरूखी के चलते आसमान पर बादल छा तो रहे थे, लेकिन बरस नहीं रहे थे. जिसके कारण लोगों को उमस ने परेशान कर दिया था. शनिवार को शाम होते-होते आंधी हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई. जिसे शहर का मौसम सुहाना हो गया. शहर में करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से भी राहत मिली.
शनिवार शाम हुई जोरदार बारिश के बाद किसानों ने भी राहत की सांस ली है. क्योंकि जिले में करीब 40 प्रतिशत किसानों ने सोयाबीन की फसल की बुआई कर दी थी, लेकिन बारिश नहीं होने से सोयाबीन अंकुरित नहीं हुआ था. शनिवार शाम को हुई जोरदार बारिश से किसानों द्वारा बोया गया सोयाबीन जमीन से बाहर निकल जाएगा और फसल के बढ़ने में आसानी होगी. बारिश से किसानों के चेहरे पर भी सुकून देखने को मिला.