ETV Bharat / state

शाजापुरः मंत्री इंदर सिंह परमार ने सड़क निर्माण की आधारशिला रखी - सिटी-मंडी फोरलेन मार्ग न्यूज़

शाजापुर जिले के शुजालपुर में राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी, विगत कई वर्षों से उक्त मार्ग निर्माण की मांग नगरवासियों द्वारा की जा रही थी.

Shujalpur
Shujalpur
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:56 AM IST

शाजापुर। शुजालपुर शहर शाजापुर तक जाने के लिए वर्तमान में सिटी-मंडी फोरलेन मार्ग का उपयोग होता है, जिस पर यातायात दबाव निरंतर बढ़ रहा है. इस मार्ग से भारी वाहन भी गुजरते है, ऐसे में राहगीरों को काफी परेशानी होती है. लंबे समय से इस मार्ग का विकल्प तलाश करने के लिए नगर में मुद्दा उठाया जाता रहा है.

नगर पालिका ने रहवासी कॉलोनियों को जोड़ते हुए वैकल्पिक मार्ग की प्रस्तावना रखते हुए शुरूआती काम की रूपरेखा तैयार की और इस पर अमला शुरू हो गया. मंडी क्षेत्र को जटाशंकर रोड तक जोड़ने के लिए दीप्ति कॉन्वेंट विद्यालय के पीछे से सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी आधारशीला शुक्रवार को राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने रखी गई. हालांकि यह कार्य अभी डब्लूबीएम के रूप में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार देवपार्वती कॉलोनी से ब्रहम्पुरी कॉलोनी तक तथा पुराना जटाशंकर मार्ग गंदा नाला क्षेत्र में डब्लूबीएम सड़क का निर्माण होगा. देवपार्वती कॉलोनी से ब्रहम्पुरी तक 11 लाख 38 हजार 700 रुपपए की लागत से लगभग 900 मीटर डब्लूबीएम सड़क का भूमि पूजन किया गया. इसी प्रकार महेशपुरा क्षेत्र में 1.42 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 50 मीटर सीसी रोड तथा 4.57 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाला निर्माण का भूमि पूजन भी हुआ.

शाजापुर। शुजालपुर शहर शाजापुर तक जाने के लिए वर्तमान में सिटी-मंडी फोरलेन मार्ग का उपयोग होता है, जिस पर यातायात दबाव निरंतर बढ़ रहा है. इस मार्ग से भारी वाहन भी गुजरते है, ऐसे में राहगीरों को काफी परेशानी होती है. लंबे समय से इस मार्ग का विकल्प तलाश करने के लिए नगर में मुद्दा उठाया जाता रहा है.

नगर पालिका ने रहवासी कॉलोनियों को जोड़ते हुए वैकल्पिक मार्ग की प्रस्तावना रखते हुए शुरूआती काम की रूपरेखा तैयार की और इस पर अमला शुरू हो गया. मंडी क्षेत्र को जटाशंकर रोड तक जोड़ने के लिए दीप्ति कॉन्वेंट विद्यालय के पीछे से सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी आधारशीला शुक्रवार को राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने रखी गई. हालांकि यह कार्य अभी डब्लूबीएम के रूप में किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार देवपार्वती कॉलोनी से ब्रहम्पुरी कॉलोनी तक तथा पुराना जटाशंकर मार्ग गंदा नाला क्षेत्र में डब्लूबीएम सड़क का निर्माण होगा. देवपार्वती कॉलोनी से ब्रहम्पुरी तक 11 लाख 38 हजार 700 रुपपए की लागत से लगभग 900 मीटर डब्लूबीएम सड़क का भूमि पूजन किया गया. इसी प्रकार महेशपुरा क्षेत्र में 1.42 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 50 मीटर सीसी रोड तथा 4.57 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाला निर्माण का भूमि पूजन भी हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.