ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक हुआ सील

शाजापुर में ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील कर दिया है.

Police sealed doctor's clinic in Shajapur
क्लीनिक किया सील
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:26 PM IST

शाजापुर। गुलाना तहसील स्थित ग्राम मुड़लाय में लंबे समय से बिना डिग्री के लोगों का इलाज करने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक सील कर दिया गया है. अमले ने क्लिनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथी और एक्सपायरी दवाईयां भी बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम मुड़लाय में शादाब नामक शख्स लंबे समय से ग्रामीणों का इलाज कर रहा था. इसके द्वारा कई केस भी बिगाड़ दिए गए, जिससे नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर दिनेश जैन व सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद सीएमएचओ कार्यालय से शादाब को नोटिस भी भेजे, लेकिन इसका जवाब नहीं मिला.

Police sealed doctor's clinic in Shajapur
दवाइंया चेक करती टीम

शनिवार को बीएमओ डॉ. अजय सोंती और तहसीलदार राजाराम करजेर ने अपनी टीम के साथ ग्राम मुड़लाय स्थित एक दुकान में संचालित होने वाले शादाब के क्लिनिक पर दबिश दी. यहां टीम द्वारा जांच की गई, तो खुद को डॉक्टर बताने वाले शादाब के पास डॉक्टरी संबंधी कोई डिग्री नहीं मिली. वहीं कुछ एलोपैथिक और एक्सपायरी डेट की दवाईयां भी मिली. जो शादाब द्वारा मरीजों को दी जा रही थी. अमले ने दवाईयां और क्लिनिक से मिले दस्तावेज जब्त कर पंचनामा बनाकर क्लिनिक सील कर दिया है. यह मामला आगामी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा. जहां से आदेश मिलने पर शादाब के खिलाफ एफआईआर संबंधी कार्रवाई की जाएगी.

शाजापुर। गुलाना तहसील स्थित ग्राम मुड़लाय में लंबे समय से बिना डिग्री के लोगों का इलाज करने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक सील कर दिया गया है. अमले ने क्लिनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथी और एक्सपायरी दवाईयां भी बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम मुड़लाय में शादाब नामक शख्स लंबे समय से ग्रामीणों का इलाज कर रहा था. इसके द्वारा कई केस भी बिगाड़ दिए गए, जिससे नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर दिनेश जैन व सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद सीएमएचओ कार्यालय से शादाब को नोटिस भी भेजे, लेकिन इसका जवाब नहीं मिला.

Police sealed doctor's clinic in Shajapur
दवाइंया चेक करती टीम

शनिवार को बीएमओ डॉ. अजय सोंती और तहसीलदार राजाराम करजेर ने अपनी टीम के साथ ग्राम मुड़लाय स्थित एक दुकान में संचालित होने वाले शादाब के क्लिनिक पर दबिश दी. यहां टीम द्वारा जांच की गई, तो खुद को डॉक्टर बताने वाले शादाब के पास डॉक्टरी संबंधी कोई डिग्री नहीं मिली. वहीं कुछ एलोपैथिक और एक्सपायरी डेट की दवाईयां भी मिली. जो शादाब द्वारा मरीजों को दी जा रही थी. अमले ने दवाईयां और क्लिनिक से मिले दस्तावेज जब्त कर पंचनामा बनाकर क्लिनिक सील कर दिया है. यह मामला आगामी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा. जहां से आदेश मिलने पर शादाब के खिलाफ एफआईआर संबंधी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.