शाजापुर। गुलाना तहसील स्थित ग्राम मुड़लाय में लंबे समय से बिना डिग्री के लोगों का इलाज करने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर का क्लिनिक सील कर दिया गया है. अमले ने क्लिनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथी और एक्सपायरी दवाईयां भी बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम मुड़लाय में शादाब नामक शख्स लंबे समय से ग्रामीणों का इलाज कर रहा था. इसके द्वारा कई केस भी बिगाड़ दिए गए, जिससे नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर दिनेश जैन व सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद सीएमएचओ कार्यालय से शादाब को नोटिस भी भेजे, लेकिन इसका जवाब नहीं मिला.
शनिवार को बीएमओ डॉ. अजय सोंती और तहसीलदार राजाराम करजेर ने अपनी टीम के साथ ग्राम मुड़लाय स्थित एक दुकान में संचालित होने वाले शादाब के क्लिनिक पर दबिश दी. यहां टीम द्वारा जांच की गई, तो खुद को डॉक्टर बताने वाले शादाब के पास डॉक्टरी संबंधी कोई डिग्री नहीं मिली. वहीं कुछ एलोपैथिक और एक्सपायरी डेट की दवाईयां भी मिली. जो शादाब द्वारा मरीजों को दी जा रही थी. अमले ने दवाईयां और क्लिनिक से मिले दस्तावेज जब्त कर पंचनामा बनाकर क्लिनिक सील कर दिया है. यह मामला आगामी कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा. जहां से आदेश मिलने पर शादाब के खिलाफ एफआईआर संबंधी कार्रवाई की जाएगी.