ETV Bharat / state

विजयपुर का विकास इंदौर-भोपाल की तर्ज पर करेंगे, मोहन यादव ने रावत को बताया विकास की 'चाबी' - MOHAN YADAV CAMPAIGNED VIJAYPUR

उपचुनाव को लेकर मोहन यादव ने विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में सभा की. सीएम ने रावत को विकास की चाबी बताया.

MOHAN YADAV CAMPAIGNED VIJAYPUR
मोहन यादव ने रावत को बताया विकास की चाबी (X image mohan yadav)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 6:33 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 6:56 AM IST

श्योपुर: जिले के विजयपुर में कुशवाह समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को विकास की चाबी बताया. डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाओं का उल्लेख किया.

'रावत ने विकास के लिए छोड़ी कांग्रेस'
मोहन यादव ने कहा कि ''भाजपा सरकार विजयपुर को इंदौर और भोपाल की तरह विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. रामनिवास रावत छह बार विधायक रह चुके हैं और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा है. विजयपुर के विकास के लिए उन्हें विधायक बनाने का आशीर्वाद दें.''

मोहन यादव ने रामनिवास रावत को वोट देने की अपील की (ETV Bharat)

चंबल-पार्वती-कालीसिंध परियोजना से क्षेत्र को लाभ
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चंबल-पार्वती-कालीसिंध नदी परियोजना का जिक्र करते हुए बताया कि, ''भाजपा सरकार ने इस परियोजना के तहत श्योपुर और मुरैना जिलों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने का काम किया है. इस परियोजना से किसानों को खेती के साथ उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाने का मौका मिलेगा.''

विकास की गारंटी भाजपा की-तोमर
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कुशवाह समाज की भाजपा से निकटता पर जोर देते हुए कहा कि, ''यह समाज पार्टी की शक्ति है.'' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''यह चुनाव विकास समर्थक और विकास विरोधी ताकतों के बीच है. कांग्रेस ने विजयपुर के विकास में कोई रुचि नहीं दिखाई. अब विजयपुर को विकास एक्सप्रेस पर लाना है और कांग्रेस को सबक सिखाना है.''

श्योपुर: जिले के विजयपुर में कुशवाह समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को विकास की चाबी बताया. डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाओं का उल्लेख किया.

'रावत ने विकास के लिए छोड़ी कांग्रेस'
मोहन यादव ने कहा कि ''भाजपा सरकार विजयपुर को इंदौर और भोपाल की तरह विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. रामनिवास रावत छह बार विधायक रह चुके हैं और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामा है. विजयपुर के विकास के लिए उन्हें विधायक बनाने का आशीर्वाद दें.''

मोहन यादव ने रामनिवास रावत को वोट देने की अपील की (ETV Bharat)

चंबल-पार्वती-कालीसिंध परियोजना से क्षेत्र को लाभ
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चंबल-पार्वती-कालीसिंध नदी परियोजना का जिक्र करते हुए बताया कि, ''भाजपा सरकार ने इस परियोजना के तहत श्योपुर और मुरैना जिलों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने का काम किया है. इस परियोजना से किसानों को खेती के साथ उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाने का मौका मिलेगा.''

विकास की गारंटी भाजपा की-तोमर
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कुशवाह समाज की भाजपा से निकटता पर जोर देते हुए कहा कि, ''यह समाज पार्टी की शक्ति है.'' उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''यह चुनाव विकास समर्थक और विकास विरोधी ताकतों के बीच है. कांग्रेस ने विजयपुर के विकास में कोई रुचि नहीं दिखाई. अब विजयपुर को विकास एक्सप्रेस पर लाना है और कांग्रेस को सबक सिखाना है.''

Last Updated : Nov 11, 2024, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.