शाजापुर। जिले के ग्राम झोंकर में मक्सी पुलिस ने एक घर में दबिश देकर 8 जुआरियों को जुआं खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 27 हजार 900 रुपए और ताश के पत्ते बरामद किए.
मक्सी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झोंकर के एक घर में बड़े पैमाने पर जुआं खिलवाया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने रविवार शाम झोंकर में जुआ-सट्टा चलाने वाले अशोक पंडा के घर पर दबिश दी. जहां अशोक पंडा, अनिल लोहाना, दिनेश देवड़ा, विनोद मंडोर, राजेंद्र राठौड़, गोवर्धन बागवान, राहुल मंडोर और ओम लाला को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 27हजार 900 रुपए जब्त कर लिए गए है.
पकड़े गए जुआरियों पर मक्सी पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एसपी सिंह राघव, एसआई केसी सीरवी, उपनिरीक्षक मुनेश्वर भगत, उबेद खान, आरक्षक विनोद शर्मा, राजेश जलोदिया, शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, भगवानदास, महिला आरक्षक पायल सोनगरा की अहम भूमिका रही.