शाजापुर। जिले में कला चौपाल द्वारा मदर्स नेचर थीम पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया है. बता दें इस प्रतियोगिता में देशभर के कई कलाकारों ने भाग लिया था, जिसमें शाजापुर के पहले वर्ग में दुर्बल जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे वर्ग में शाजापुर से ही मुस्कान भावसार ने भी पहला स्थान अर्जित किया, विजेताओं को अतिथि ने को पुरस्कृत भी किया.
पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए कला चौपाल द्वारा प्रकृति को समर्पित मदर्स नेचर थीम पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग शहरों के 45 प्रतियोगियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक प्रतिभागियों को पौधरोपण करने के साथ ही एक सप्ताह में अपनी पेंटिंग तैयार कर ऑनलाइन कला चौपाल के पास भेजनी थी. कला चौपाल की संस्थापक रागिनी बारी ने बताया, लॉकडाउन के दौरान लोगों को पर्यावरण और पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया और मदर्स नेचर थीम पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स बनाई गई. प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी. पहला 14 वर्ष से कम उम्र आयु वर्ग का रहा, जिसमें शाजापुर के दुर्बल जैन प्रथम और मनस्वी किरकिरे द्वितीय रही. वहीं 14 से अधिक आयु वर्ग में शाजापुर से ही मुस्कान भावसार प्रथम और शिवानी का नथिया द्वितीय रहे. प्रतियोगिता में विजेताओं को नगर पालिका अध्यक्ष शीतल भट्ट ने अपने निवास स्थान पर ही बुलाकर अपनी ओर से प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, इस प्रकार के आयोजन औरों के लिए भी प्रेरणा बनेंगे.