शाजापुर। पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का भी ख्याल रखा गया. सभी कैडेट्स मुह पर मास्क लगाए हुए नजर आए, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. महाविद्यालय परिसर में नीम, पीपल और गुलमोहर के पौधे लगाए गए. एनसीसी कैडेट्स ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली है.
अक्सर देखा गया है कि, पौधों को लगाने के बाद छोड़ दिया जाता है, उसकी देखभाल नहीं की जाती है, लेकिन यहां कैडेट्स ने इन पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी ली है. पौधरोपण से न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा होगी बल्की कॉलेज परिसर की सुंदरता में भी इजाफा होगा.