शाजापुर। जिले में हुई झमाझम बारिश के बाद चीलर बांध जलस्तर बढ़ गया है. जिससे वाटर लिफ्टिंग के लिए लगाई गई मोटर, पाईप सहित अन्य समान नगर पंचायत ने हटा लिया गया है. कम बारिश की वजह से इस बार चीलर डेम का जलस्तर काफी कम हो गया. जिसके चलते शहर तक पानी पहुंचाने के लिए पानी को लिफ्ट किया जा रहा था.
लेकिन इसी बीच कई दिनों तक अच्छी बारिश के बाद बांध का जलस्तर बढ़ गया. जिसके चलते यहां से वाटर लिफ्चिंग का समान हटा लिया गया है. नपा द्वारा चीलर डेम के पानी से पूरे शहर में आपूर्ति की जाती है. पानी डेम से स्वत: प्रवाह से बहकर खुली नहर, पाइप लाइन व चीलर नदी से होता हुआ वाटर वक्र्स तक पहुंचता है. जहां पानी को फिल्टर कर पाइप लाइन के माध्यम से शहर में घरों तक पहुंचाया जाता है. गर्मी में डेम का जलस्तर कम होने पर जब भी स्वत: प्रवाह से पानी आने की गति जब थम जाती है, तब नपा मोटरों की मदद से पानी लिफ्टिंग कर वाटर वक्र्स तक भेजती है. इस बार पानी लिफ्ट करने की तैयारियां जरूर की गई, लेकिन लिफ्टिंग की नौबत नहीं पड़ी.