ETV Bharat / state

शाजापुर: नियमों का उल्लंघन करने पर नगर पालिका ने 51 लोगों के काटे चालान

कोरोना वायरस से बचाव के लिए शाजापुर में 51 लोगों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जिसके तहत 10 हजार 200 रुपए की वसूली नगर पालिका द्वारा की गई है.

municipal-corporation-took-action-for-violating-rules
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नगर पालिका की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:58 PM IST

शाजापुर। प्रदेशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बरपा रहा है, जिसको लेकर जगह-जगह प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई कर लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए हिदायत दी जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुरूप व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन नहीं करने सहित मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ नगर में चालानी कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में जिले में भी 51 लोगों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई कर 10 हजार 200 रुपए की वसूली नगर पालिका द्वारा की गई है.

राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसएल सोलंकी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन कराने के लिए दो दल बनाए गए हैं. प्रथम दल में अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस उपनिरीक्षक, सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले, नायब तहसीलदार आकाश शर्मा सहित राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका के अमले ने शहर के बड़ा चौक, मीरकलां बाजार, सोमवारिया बाजार, मगरिया बाजार, टेंशन चौराहा, बस स्टैंड, ट्राफिक पाईंट और राज राजेश्वरी मंदिर तक पैदल भ्रमण कर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया.

इसी तरह से दूसरे दल में तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा, सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी एसएस खत्री सहित राजस्व, पुलिस और नगर पालिका के अमले ने महूपुरा, धोबी चौराहा, रेलवे कॉलोनी और मंडी क्षेत्र का भ्रमण कर चालानी कार्रवाई की. दोनों दलों ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा गया. इसके अलावा कोविड-19 के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए अनुरोध किया गया.

इस दौरान राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसएल सोलंकी ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन कराने के लिए दो दलों का निर्माण किया गया है.

शाजापुर। प्रदेशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बरपा रहा है, जिसको लेकर जगह-जगह प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई कर लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए हिदायत दी जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुरूप व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन नहीं करने सहित मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ नगर में चालानी कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में जिले में भी 51 लोगों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई कर 10 हजार 200 रुपए की वसूली नगर पालिका द्वारा की गई है.

राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसएल सोलंकी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन कराने के लिए दो दल बनाए गए हैं. प्रथम दल में अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस उपनिरीक्षक, सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले, नायब तहसीलदार आकाश शर्मा सहित राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका के अमले ने शहर के बड़ा चौक, मीरकलां बाजार, सोमवारिया बाजार, मगरिया बाजार, टेंशन चौराहा, बस स्टैंड, ट्राफिक पाईंट और राज राजेश्वरी मंदिर तक पैदल भ्रमण कर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया.

इसी तरह से दूसरे दल में तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा, सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी एसएस खत्री सहित राजस्व, पुलिस और नगर पालिका के अमले ने महूपुरा, धोबी चौराहा, रेलवे कॉलोनी और मंडी क्षेत्र का भ्रमण कर चालानी कार्रवाई की. दोनों दलों ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा गया. इसके अलावा कोविड-19 के लिए बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए अनुरोध किया गया.

इस दौरान राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसएल सोलंकी ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन कराने के लिए दो दलों का निर्माण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.