शाजापुर। शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना शाजापुर के पोलिटेक्नि कॉलेज में की गई, जहां भाजपा ने जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा करते हुए क्लीन स्वीप कर दिया. वहीं दूसरी ओर, मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. जिसके बाद स्थिति बिगड़ी और पथराव शुरू हो गया. जिससे शहरी हाईवे पर भगदड़ मच गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजीं और आंसू गैस के गोले भी दागे. तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रित हुई.
रिकाउंटिंग कराई : इधर मतगणना स्थल पर शाजापुर विधानसभा में जीत का अंतर कम होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा द्वारा रिकाउटिंग करवाई गई. जिसके बाद भाजपा के अरुण भीमावद 28 मतों से विजय घोषित किए गए. रिटर्निंग अधिकारियों ने जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए. तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा होने पर जमकर जश्न मनाया गया और आतिशबाजी की गई. शाजापुर जिले में यहां पहली बार था जब भाजपा ने जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर क्लीन स्वीप किया.
ALSO READ: |
ऐसे रहे चुनाव परिणाम : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 168-शुजालपुर के लिए संपन्न हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के इंदरसिंह परमार ने 96054 मत प्राप्त किए तो वहीं कांग्रेस के रामवीरसिंह सिकरवार को 82394 मत मिले. शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के इंदर सिंह परमार ने 13660 मतों से विजय प्राप्त की. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 169-कालापीपल के लिए संपन्न हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम चन्द्रवंशी ने 98216 मत प्राप्त किए, तो वहीं कांग्रेस के कुणाल चौधरी को 86451 मत मिले. कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के घनश्याम चंद्रवंशी ने 11765 मतों से जीत हासिल की.