ETV Bharat / state

CM Shivraj Road Show : शाजापुर में CM शिवराज का रोड शो, BJP में अंदरूनी कलह के कारण कई पदाधिकारी रहे गायब - कई पदाधिकारी रहे गायब

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार देर शाम को शाजापुर पहुंचे. उन्होंने यहां राजराजेश्वरी माता के दर्शन कर भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में रोड शो किया. इसमें बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल हुए. लेकिन गुटबाजी के चलते पूर्व पदाधिकारी सीएम के इस रोड शो से गायब रहे. CM Shivraj Road Show

CM Shivraj Road Show
शाजापुर में CM शिवराज का रोड शो
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 12:01 PM IST

शाजापुर में CM शिवराज का रोड शो

शाजापुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए सीएम शिवराज ने शाजापुर में रोड शो किया. करीब 2 घंटे तक रोड शो चला. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि लाड़ली बहना के खाते में राशि 10 तारीख को ही आएगी. बस जैसे मैं 10 तारीख को लाड़ली बहना के खाते में पैसे डालने का कार्यक्रम करता था, वो कार्यक्रम नहीं होगा. लेकिन पैसे हर हाल में लाड़ली बहना के खाते में पहुंच जाएंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए. CM Shivraj Road Show

बुलडोजर से बरसाए फूल : रोड शो में सांसद महेंद्र सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. हेलीपेड से शिवराज सिंह सीधे मां राजराजेश्वरी मंदिर गए. वहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं. लेकिन भाजपा ने उन्हें फिर से शुरू किया. रोड शो के दौरान ट्रैफिक पाइंट पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर ने बुलडोजर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर फूल बरसाए. गाड़ी से उतरकर शिवराज सिंह युवा मोर्चा के मंच तक भी गए. CM Shivraj Road Show

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी के कई नेता रहे नदारद : सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब अपने अंतिम दौर में है. प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर फिर सरकार बनाएगी. इस बार भाजपा 150 पार करेगी. खास बात यह है कि कई भाजपा नेता रोड शो से नदारद रहे. भाजपा में गुटबाजी एक बार फिर मुख्यमंत्री के रोड शो में भी देखने को मिली. युवा कार्यकर्ताओं के साथ शहर में रोड शो निकला, लेकिन कई नाराज भाजपा नेता इस रोड शो में नजर नहीं आए. भाजपा के कई पूर्व पदाधिकारियों ने रोड शो से दूरी बनाई. रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चेहरे पर जोश नजर नहीं आया. CM Shivraj Road Show

शाजापुर में CM शिवराज का रोड शो

शाजापुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए सीएम शिवराज ने शाजापुर में रोड शो किया. करीब 2 घंटे तक रोड शो चला. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि लाड़ली बहना के खाते में राशि 10 तारीख को ही आएगी. बस जैसे मैं 10 तारीख को लाड़ली बहना के खाते में पैसे डालने का कार्यक्रम करता था, वो कार्यक्रम नहीं होगा. लेकिन पैसे हर हाल में लाड़ली बहना के खाते में पहुंच जाएंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए. CM Shivraj Road Show

बुलडोजर से बरसाए फूल : रोड शो में सांसद महेंद्र सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. हेलीपेड से शिवराज सिंह सीधे मां राजराजेश्वरी मंदिर गए. वहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं. लेकिन भाजपा ने उन्हें फिर से शुरू किया. रोड शो के दौरान ट्रैफिक पाइंट पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर ने बुलडोजर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर फूल बरसाए. गाड़ी से उतरकर शिवराज सिंह युवा मोर्चा के मंच तक भी गए. CM Shivraj Road Show

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी के कई नेता रहे नदारद : सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब अपने अंतिम दौर में है. प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर फिर सरकार बनाएगी. इस बार भाजपा 150 पार करेगी. खास बात यह है कि कई भाजपा नेता रोड शो से नदारद रहे. भाजपा में गुटबाजी एक बार फिर मुख्यमंत्री के रोड शो में भी देखने को मिली. युवा कार्यकर्ताओं के साथ शहर में रोड शो निकला, लेकिन कई नाराज भाजपा नेता इस रोड शो में नजर नहीं आए. भाजपा के कई पूर्व पदाधिकारियों ने रोड शो से दूरी बनाई. रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के चेहरे पर जोश नजर नहीं आया. CM Shivraj Road Show

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.