ETV Bharat / state

MP के होनहार छात्रों का कमाल, 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में किया टॉप - एमपी 12वीं एग्जाम का रिजल्ट

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ. जहां एमपी के होनहार छात्रों ने कमाल दिखाया. कई जिलों से छात्रों ने दसवीं और बारहवीं में टॉप किया. पढ़िए इन जिलों में छात्रों ने टॉप किया.

mp board class 10th
होनहार छात्रों का कमाल
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:32 PM IST

एमपी। मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए. प्रदेश के कई जिलों में बच्चों ने टॉप किया है. शाजापुर जिले के मक्सी क्षेत्र का विज्ञान संकाय का छात्र ऋतिक पटेल 500/ 489 अंकों के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा तो वहीं शाजापुर जिले के कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 11 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है. जबकि नर्मदापुर के लक्की खान ने दसवीं में एमपी में आठवां स्थान हासिल किया है. वहीं माध्यमिक जिले के 2 छात्रों ने प्रथम स्थान पाया है. नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने गणित संकाय में प्रदेश में प्रथम स्थान तो कृषि संकाय के अनुज ठाकुर ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है. देवास में 12वीं में कन्नौद की छात्रा कंचन ने प्रथम स्थान व जया भारत गुर्जर संदलपुर को वाणिज्य में 8वां स्थान प्राप्त किया.

शाजापुर छात्रों का रिजल्ट: शाजापुर जिले के मक्सी फेम गुरुकुल एकेडमी की विज्ञान संकाय का छात्र ऋतिक पटेल 489 अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही जिले के शुजालपुर, कालापीपल सहित अन्य क्षेत्र के कुल 11 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

नर्मदापुरम का रिजल्ट: नर्मदापुरम के इटारसी के केसला ब्लाक के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला के छात्र लक्की खान ने कक्षा दसवीं में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. लक्की ने 487 अंक प्राप्त किये. इसके 2 छात्रों ने प्रथम स्थान पाया है. नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने गणित संकाय में प्रदेश में प्रथम स्थान तो वहीं कृषि संकाय के अनुज ठाकुर ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

देवास की साक्षी ने पाया पहला स्थान: देवास की हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 47.46 प्रतिशत तो हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 68.16 प्रतिशत रहा. हालांकि प्रदेश में कक्षा दसवीं में संभाग स्तर पर देवास जिला दूसरे व कक्षा बारहवीं में चौथे स्थान पर रहा. जिले की मेरिट सूची में उत्कृष्ट विद्यालय देवास की कक्षा 10वीं की छात्रा साक्षी ने 500 में से 484 नंबर हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

उज्जैन में टॉप 4 में लड़कियों का कमाल: उज्जैन के 12वीं क्लास के देवांश सोनी ने उज्जैन में पहले और प्रदेश में आठवें स्थान पर हैं. वहीं राहेमन खान ने जिले में तीसरा स्थान पाया है. कई और छात्रों ने भी उज्जैन का नाम रोशन किया है. टॉप 10 में जिले में टॉप 4 में लडकियों ने जगह बनाई है. एक्सलेंस स्कुल में पढ़ने वाली 12वीं क्लास कि छात्रा अंशुल यादव ने पीसीएम सब्जेक्ट से 92 प्रतिशत अंक हासिल किये है.

सीहोर का भी नाम रोशन: सीहोर की आरोही शर्मा ने दसवीं में 487, अर्पित सिलोरिया 485 अंक के साथ दसवें स्थान पर रहे. महत्व मालवीय ने 485 अंक के साथ दसवां स्थान आया है. जबकि 12वीं वाणिज्य समूह में सुहानी मेवाड़ा, आत्मजा राजेश मेवाड़ा, 471 अंक के साथ प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया है.

रायसेन के पांच छात्रों एमपी में टॉप: रायसेन जिले की की जाए तो जिले में नियमित हायर सेकेंडरी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बालक छात्रों की संख्या 6285 और 6423 छात्राओं के साथ कुल 12708 छात्र शामिल हुए. स्वाध्याय छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 2549 रही. जिनमे से 5706 छात्र उत्रीण हुए. जिसके साथ ही कुल परिणाम 44.91% रहा. वहीं प्रदेश में कक्षा 12वीं में रायसेन जिले की दो छात्राओं और तीन छात्रों के साथ कुल पांच छात्रों ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया.

इंदौर की प्राची होगी सम्मानित: इंदौर की छात्रा प्राची गढ़वाल और मृदुल पाल ने अव्वल रहकर देश में पहला स्थान पाया है. इंदौर नगर निगम ने इन दोनों प्रतिभाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है. लिहाजा इंदौर को टैलेंट में भी नंबर वन बनाने के लिए प्राची गढ़वाल को स्कूटी और मृदुल पाल को लैपटॉप दिया जाएगा. इसकी घोषणा इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की है.

जबलपुर का रिजल्ट नहीं कुछ खास: जबलपुर में 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परिणाम में यह जिला पिछले साल की अपेक्षा पिछड़ गया. दसवीं की परीक्षा में मात्र 58% छात्र ही पास हुए. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में यह रिजल्ट और खराब रहा, केवल 49% छात्र पास हो पाए हैं. हालांकि जबलपुर के दसवीं कक्षा के 2 छात्रों को मेरिट लिस्ट में स्थान मिला है.

  1. ग्वालियर की छात्रा ने प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान, परिजनों में खुशी की लहर
  2. रीवा की बेटी शानवी सिंह ने बढ़ाया मान, कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में हासिल किया दूसरा स्थान

छतरपुर के विकास का कमाल: छतरपुर में जीव विज्ञान समूह से बारहवीं की परीक्षा देने वाले लवकुशनगर निवासी विकाश द्विवेदी ने मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. विकास ने 500 में से 491 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में टॉप कर अपने परिवार एवं अपने जिले का नाम रोशन किया.

उमरिया की छात्रा ने किया गौरवान्वित: उमरिया जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत अनुभव गुप्ता ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया. सोशल मीडिया के माध्यम से घर पर ऑनलाइन पढ़ाई कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है.

मुरैना में कहीं गम कहीं खुशी: मुरैना में कहीं खुशी तो कहीं गम देखने को मिला. जो छात्र मेरिट सूची में आए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा तो वहीं अनुत्तीर्ण छात्र गम में डूबे नजर आए. हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 52.32 प्रतिशत रहा है तो वहीं हाई स्कूल का 62.25 प्रतिशत. पास होने वाले छात्रों में से कक्षा 12वीं के 10 छात्रों ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है.

बालाघाट की प्रिया ने मारी बाजी: बालाघाट में आदिवासी क्षेत्र से प्रिया ठाकरे ने प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है. प्रिया ने कडी मेहनत करके 500 में से 492 अंक अर्जित करके ना सिर्फ 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किये, बल्कि प्रदेश में जिले का, स्कूल संस्था का व अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है. प्रिया ठाकरे ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक भी हासिल किये है.

एमपी। मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए. प्रदेश के कई जिलों में बच्चों ने टॉप किया है. शाजापुर जिले के मक्सी क्षेत्र का विज्ञान संकाय का छात्र ऋतिक पटेल 500/ 489 अंकों के साथ प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा तो वहीं शाजापुर जिले के कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 11 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है. जबकि नर्मदापुर के लक्की खान ने दसवीं में एमपी में आठवां स्थान हासिल किया है. वहीं माध्यमिक जिले के 2 छात्रों ने प्रथम स्थान पाया है. नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने गणित संकाय में प्रदेश में प्रथम स्थान तो कृषि संकाय के अनुज ठाकुर ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है. देवास में 12वीं में कन्नौद की छात्रा कंचन ने प्रथम स्थान व जया भारत गुर्जर संदलपुर को वाणिज्य में 8वां स्थान प्राप्त किया.

शाजापुर छात्रों का रिजल्ट: शाजापुर जिले के मक्सी फेम गुरुकुल एकेडमी की विज्ञान संकाय का छात्र ऋतिक पटेल 489 अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही जिले के शुजालपुर, कालापीपल सहित अन्य क्षेत्र के कुल 11 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रदेश की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

नर्मदापुरम का रिजल्ट: नर्मदापुरम के इटारसी के केसला ब्लाक के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला के छात्र लक्की खान ने कक्षा दसवीं में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. लक्की ने 487 अंक प्राप्त किये. इसके 2 छात्रों ने प्रथम स्थान पाया है. नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने गणित संकाय में प्रदेश में प्रथम स्थान तो वहीं कृषि संकाय के अनुज ठाकुर ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

देवास की साक्षी ने पाया पहला स्थान: देवास की हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 47.46 प्रतिशत तो हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 68.16 प्रतिशत रहा. हालांकि प्रदेश में कक्षा दसवीं में संभाग स्तर पर देवास जिला दूसरे व कक्षा बारहवीं में चौथे स्थान पर रहा. जिले की मेरिट सूची में उत्कृष्ट विद्यालय देवास की कक्षा 10वीं की छात्रा साक्षी ने 500 में से 484 नंबर हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

उज्जैन में टॉप 4 में लड़कियों का कमाल: उज्जैन के 12वीं क्लास के देवांश सोनी ने उज्जैन में पहले और प्रदेश में आठवें स्थान पर हैं. वहीं राहेमन खान ने जिले में तीसरा स्थान पाया है. कई और छात्रों ने भी उज्जैन का नाम रोशन किया है. टॉप 10 में जिले में टॉप 4 में लडकियों ने जगह बनाई है. एक्सलेंस स्कुल में पढ़ने वाली 12वीं क्लास कि छात्रा अंशुल यादव ने पीसीएम सब्जेक्ट से 92 प्रतिशत अंक हासिल किये है.

सीहोर का भी नाम रोशन: सीहोर की आरोही शर्मा ने दसवीं में 487, अर्पित सिलोरिया 485 अंक के साथ दसवें स्थान पर रहे. महत्व मालवीय ने 485 अंक के साथ दसवां स्थान आया है. जबकि 12वीं वाणिज्य समूह में सुहानी मेवाड़ा, आत्मजा राजेश मेवाड़ा, 471 अंक के साथ प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया है.

रायसेन के पांच छात्रों एमपी में टॉप: रायसेन जिले की की जाए तो जिले में नियमित हायर सेकेंडरी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बालक छात्रों की संख्या 6285 और 6423 छात्राओं के साथ कुल 12708 छात्र शामिल हुए. स्वाध्याय छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 2549 रही. जिनमे से 5706 छात्र उत्रीण हुए. जिसके साथ ही कुल परिणाम 44.91% रहा. वहीं प्रदेश में कक्षा 12वीं में रायसेन जिले की दो छात्राओं और तीन छात्रों के साथ कुल पांच छात्रों ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया.

इंदौर की प्राची होगी सम्मानित: इंदौर की छात्रा प्राची गढ़वाल और मृदुल पाल ने अव्वल रहकर देश में पहला स्थान पाया है. इंदौर नगर निगम ने इन दोनों प्रतिभाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है. लिहाजा इंदौर को टैलेंट में भी नंबर वन बनाने के लिए प्राची गढ़वाल को स्कूटी और मृदुल पाल को लैपटॉप दिया जाएगा. इसकी घोषणा इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की है.

जबलपुर का रिजल्ट नहीं कुछ खास: जबलपुर में 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परिणाम में यह जिला पिछले साल की अपेक्षा पिछड़ गया. दसवीं की परीक्षा में मात्र 58% छात्र ही पास हुए. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में यह रिजल्ट और खराब रहा, केवल 49% छात्र पास हो पाए हैं. हालांकि जबलपुर के दसवीं कक्षा के 2 छात्रों को मेरिट लिस्ट में स्थान मिला है.

  1. ग्वालियर की छात्रा ने प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान, परिजनों में खुशी की लहर
  2. रीवा की बेटी शानवी सिंह ने बढ़ाया मान, कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में हासिल किया दूसरा स्थान

छतरपुर के विकास का कमाल: छतरपुर में जीव विज्ञान समूह से बारहवीं की परीक्षा देने वाले लवकुशनगर निवासी विकाश द्विवेदी ने मध्यप्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. विकास ने 500 में से 491 अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में टॉप कर अपने परिवार एवं अपने जिले का नाम रोशन किया.

उमरिया की छात्रा ने किया गौरवान्वित: उमरिया जिले के मानपुर ब्लॉक अंतर्गत अनुभव गुप्ता ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया. सोशल मीडिया के माध्यम से घर पर ऑनलाइन पढ़ाई कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है.

मुरैना में कहीं गम कहीं खुशी: मुरैना में कहीं खुशी तो कहीं गम देखने को मिला. जो छात्र मेरिट सूची में आए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा तो वहीं अनुत्तीर्ण छात्र गम में डूबे नजर आए. हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 52.32 प्रतिशत रहा है तो वहीं हाई स्कूल का 62.25 प्रतिशत. पास होने वाले छात्रों में से कक्षा 12वीं के 10 छात्रों ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में जगह बनाई है.

बालाघाट की प्रिया ने मारी बाजी: बालाघाट में आदिवासी क्षेत्र से प्रिया ठाकरे ने प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है. प्रिया ने कडी मेहनत करके 500 में से 492 अंक अर्जित करके ना सिर्फ 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किये, बल्कि प्रदेश में जिले का, स्कूल संस्था का व अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है. प्रिया ठाकरे ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक भी हासिल किये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.