शाजापुर। शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक इंदरसिंह परमार को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. उनके मंत्री बनने के बाद विधायक के सर्मथकों ने खुशी जताते हुए जमकर आतिशबाजी की.
छात्र जीवन में ही रखा दिया था राजनीति में कदम
शाजापुर के पोचानेर गांव में जन्मे इंदरसिंह परमार ने छात्र जीवन से ही राजनीति में प्रवेश किया था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और संघ से जुड़कर शुजालपुर में कई सालों तक काम किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पूर्णकालिक कार्यकर्ता रहते हुए विभिन्न दायित्व पर काम किया. इंदरसिंह परमार ने भारतीय जनता युवा मोर्चा और भाजपा के संगठन में भी विभिन्न पदों पर दायित्व निभाया और शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर में जनभागीदारी अध्यक्ष के रूप में भी काम किया.
2013 में पहली बार बने विधायक
2013 में बीजेपी ने उन्हें कालापीपल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया और इंदरसिंह परमार ने जीत दर्ज करते हुए पहली बार विधायक बने. इसके बाद 2018 में उन्हें शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया. यहां से भी उन्होंने जीत दर्ज की. जिसके बाद अब इंदर सिंह परमार को राज्यमंत्री का बनाया गया है.