शाजापुर। अकोदिया थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को शादी का झांसा देकर आरोपी महाराष्ट्र ले गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.
अकोदिया थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि आरोपी नाबालिग को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती में है, सूचना के बाद पुलिस टीम गठित की गई, उप निरीक्षक अंकित मुकाती और आरक्षक अनुज पाल को परिजनों के साथ अमरावती महाराष्ट्र रवाना किया गया.
थाना कोल्हापुरी गेट गांधी आश्रम कॉलोनी में आरोपी पुलिस को देखकर भगाने लगा. जिसके बाज घेराबंदी कर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी 19 नवंबर 2020 को युवती को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र ले गया था. जिसके बाद आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर 30 नवंबर को मजिस्ट्रेट शुजालपुर के समक्ष पेश किया गया. जिसे बाद में जेल भेजा गया है.