शाजापुर। क्षेत्रीय विधायक और जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार भेदभाव वाली राजनीति कर रही है. प्रदेश सरकार ने केंद्र से अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए 1600 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन सरकार ने अभी तक कुछ नहीं दिया.
जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा कि इस साल अतिवृष्टि के चलते मध्यप्रदेश में हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार को इसके लिए अभी तक कोई राहत राशि नहीं मिली है, जबकि कर्नाटक और बिहार को राहत पैकेज दे दिया गया है. केन्द्र सरकार मुसीबत के समय मध्यप्रदेश के लोगों से मुंह मोड़ रही है.
वहीं कर्जमाफी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ हो चुका है. अगले चरण में एक लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा. उसके बाद तीसरे चरण में दो लाख तक का ऋण माफ किया जाएगा.