शाजापुर। जिले में अवैध खनन माफिया के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील क्षेत्र में राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 360 ट्रॉली रेत जब्त किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था. खनिज विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के रेत माफिया में हड़कंप मच गया.
जिला खनिज अधिकारी आरएस उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से अवंतिपुर बड़ोदिया क्षेत्र में रेत के अवैध भंडारण की जानकारी मिल रही थी, माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खनिज विभाग द्वारा शाजापुर एसपी से अतिरिक्त पुलिस बल मांगा गया था.
जिसके बाद राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील अवंतिपुर बड़ोदिया के ग्राम शंभुपुरा के भूमि सर्वे क्रमांक 352, 355/3, 356/1, 350 की भूमि पर अवैध रूप से भंडारित की गई लगभग 1100 घनमीटर अवैध रेत मौके से जब्त की है.