शाजापुर। शुजालपुर में शासकीय जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जंयती समारोह का आयोजन 21 फरवरी को किया जाना है. जिसके रुपरेखा तैयार करने के लिए शनिवार को बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कॉलेज के पूर्व छात्र और प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, शाजापुर कलेक्टर दिनेश मौजूद रहे.
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान पूर्व छात्रों से कॉलेज के स्वर्ण जंयती समारोह को कैसे भव्यता प्रदान की जाए, इसको लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमें इसको भव्यता प्रदान करने के लिए एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार करना चाहिए, जिससे यह वर्ष हमेशा याद रखा जाए. हम हमारे कॉलेज के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित करें. जिससे उनके लिए यह समारोह एक यादगार साबित हो सके. हम इसके लिए इस आयोजन को पूरी तरह से भव्यता प्रदान करना चाहत है.
दिए गए सुझाव
बैठक में उपस्थित कलेक्टर दिनेश जैन ने अपने सुझाव देते हुए प्रशासनिक स्तर पर हर तरह से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान प्रोफेसर जीएस रहमान जो की कॉलेज के छात्र भी रहे हैं तथा प्रोफेसर के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं, उन्होंने सभी पूर्व छात्र जो की अन्य जगह पर उनको आमंत्रित करने तथा साथ ही कॉलेज में राष्ट्रीय कवि बालकृष्ण शर्मा नवीन के रूप एक साहित्यिक संस्थान बनाने के बारे में तथा कॉलेज में फॉरेसिंक लैब स्थापित करते हुए, इसके लिए क्लास शुरू करने का सुझाव दिया. इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने सुझाव दिए.
किया गया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
नगर के सिटी मंडी के बीच स्थित शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसमें प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार और कलेक्टर दिनेश जैन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न नक्षत्रों के आधार पर उपयोग में आने वाले पौधो का रोपण किया गया. ताकि कॉलेज परिसर में नक्षत्र वाटिका विकसित हो सके. कॉलेज की प्रभारी डॉ. कुसम जाजू ने अतिथियों को इस नक्षत्र वाटिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, जिसके आधार पर इस वाटिका में 27 किस्म के अलग-अलग पौधों को लगाकर, इसको पूरी तरह से विकसित किया जाए. अतिथियों ने फीटा काटकर इस नक्षत्र वाटिका का शुभारंंभ किया.