शाजापुर। जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों के अवैध मकानों को जमींदोज किया. जिले के रुलकी कंजर डेरे में अपराधियों के अवैध रूप से बने दो मकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया. पूरी कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस की टीम जब कार्रावाई के लिये पहुंची तब तक मकान में मौजूद लोग भाग गए.
अतिक्रमण तोड़ने पर चाकू लेकर दौड़ी महिला
तोड़े गए दोनों मकान प्रेमा कंजर और शिशुपाल कंजर के नाम है. दोनों ही पेशेवर अपराधी है और इनके खिलाफ शाजापुर सहित कई जिलों में वाहन चोरी और लूट जैसे मामले दर्ज है. आपराधिक गतिविधियों में शामिल कई नामी अपराधी रुलकी गांव के पास बने इन डेरों में रहते है और आए दिन आसपास के जिलों कि पुलिस द्वारा यहां दबिश दी जाती है.