शाजापुर। मध्यप्रदेश में बारिश लोगों के लिए अब आफात बन गई है. शाजापुर जिले के मुल्ला खेड़ी गांव में लगातार हो रही बारिश से गांव की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश नहीं थमी तो कभी भी हादसा हो सकता है.
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया है. वहीं लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुलिया में कोई भी गिर सकता है. पर प्रशासनिक अमला अभी तक टूटी हुई पुलिया को देखने भी नहीं पहुंचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर क्षतिग्रस्त पुलिस की वजह से कोई बड़ा हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.
वहीं ग्रामीणों की समस्या ये है कि अगर पुलिया टूट जाती है तो लोग अपने खेत तक कैसे पहुंचेंगे. खेत तक पहुंचने के लिए ये पुलिया ही एक मुख्य मार्ग है.