शाजापुर। गंभीर और भयावह जलवायु परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए 11 साल लंबी यात्रा पर निकले आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर डॉ चेतन सिंह सोलंकी आज शाजापुर पहुंचे. शाजापुर में अपने पड़ाव के दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय व पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में विद्यार्थियों के साथ चर्चा की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'सौर उर्जा को अधिक से अधिक अपनाने के लिए वे एनर्जी स्वराज अभियान चला रहे हैं, इसे जन आंदोलन बनाना होगा.' प्रोफेसर सोलंकी मॉडिफाई की गई सोलर बस से पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं. इस एनर्जी स्वराज यात्रा बस का अवलोकन कलेक्टर दिनेश जैन के साथ विद्यालय व महाविद्यालय के स्टॉफ और विद्यार्थियों ने भी किया. इस बस में सारा काम सौर उर्जा के द्वारा ही संपन्न किया जाता है.
एनर्जी स्वराज यात्रा में प्रोफेसर सोलंकी द्वारा सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाली साइकिल को कलेक्टर दिनेश जैन ने चलाकर देखा. कलेक्टर ने साइकिल पसंद करते हुए कहा कि इस तरह की साइकिल के उपयोग से डीजल-पेट्रोल पर होने वाले व्यय से बचा जा सकता है. इसके पूर्व प्रोफोसर सोलंकी ने कलेक्टर सभागृह में वीसी के माध्यम से चल रही जनसुनवाई में हिस्सा लेते हुए ग्राम पंचायतों के सरपंचों और आमजन को भी संबोधित किया.
इसके बाद उन्होंने शाजापुर नगर के मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए एनर्जी स्वराज यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया.