ETV Bharat / state

कर्फ्यू में छात्रावास हुआ बंद तो अधीक्षक ने बनाया प्याज का गोदाम, सरकारी बिजली से चलाए पंखे

जिले में सरकारी भवनों के खाली रहने पर निजी उपयोग करने का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी शाजापुर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में भूसा भरने से लेकर मवेशियों को बांधने तक के मामले सामने आ चुके हैं.

onion warehouse
प्याज का गोदाम
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:06 PM IST

शाजापुर। जिला मुख्यालय के गैस गोदाम रोड़ पर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास को प्याज का गोदाम और तबेले में तबदील कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान छात्रावास में बच्चे न होने से छात्रावास की यह हालत हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह पूरा कारनामा छात्रावास के अधीक्षक कमल बोडाना द्वारा किया गया है.

प्याज का गोदाम
  • पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, इस छात्रावास में भारी मात्रा में प्याज जमा किया गया है और वह खराब न हो इसके लिए सरकारी बिजली का उपयोग कर एग्जॉस्ट फैन भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही छात्रावास परिसर में एक तबेला भी बनाया गया है जिसमें मवेशी बंधे दिखाई दिए है. वहीं, सरकारी भवन का निजी उपयोग करने की जानकारी सामने आने पर जब इसकी पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई कि यह काम कई महीनों से यहां किया जा रहा है. छात्रावास में रखे इस प्याज के बारे में चौकीदार अशोक ने बताया कि यह प्याज अधीक्षक का है.

गजब MP, अजब भिंड: महिला को एक साथ लगा दिए वैक्सीन के दो डोज


जिले में सरकारी भवनों के खाली रहने पर निजी उपयोग करने का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी शाजापुर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में भूसा भरने से लेकर मवेशियों को बांधने तक के मामले सामने आते रहे हैं,

शाजापुर। जिला मुख्यालय के गैस गोदाम रोड़ पर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास को प्याज का गोदाम और तबेले में तबदील कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान छात्रावास में बच्चे न होने से छात्रावास की यह हालत हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह पूरा कारनामा छात्रावास के अधीक्षक कमल बोडाना द्वारा किया गया है.

प्याज का गोदाम
  • पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, इस छात्रावास में भारी मात्रा में प्याज जमा किया गया है और वह खराब न हो इसके लिए सरकारी बिजली का उपयोग कर एग्जॉस्ट फैन भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही छात्रावास परिसर में एक तबेला भी बनाया गया है जिसमें मवेशी बंधे दिखाई दिए है. वहीं, सरकारी भवन का निजी उपयोग करने की जानकारी सामने आने पर जब इसकी पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई कि यह काम कई महीनों से यहां किया जा रहा है. छात्रावास में रखे इस प्याज के बारे में चौकीदार अशोक ने बताया कि यह प्याज अधीक्षक का है.

गजब MP, अजब भिंड: महिला को एक साथ लगा दिए वैक्सीन के दो डोज


जिले में सरकारी भवनों के खाली रहने पर निजी उपयोग करने का यह पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी शाजापुर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में भूसा भरने से लेकर मवेशियों को बांधने तक के मामले सामने आते रहे हैं,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.