ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बाद भी नगर में हो रहा भारी वाहनों का प्रवेश - heavy vehicles are entering the Shujalpur city

शुजालपुर के बाजारों में दिवाली की खरीदी के लिए ग्रामीण अंचल के लोग आ रहे हैं, जिसके कारण बाजारों में भीड़ लग रही है. वहीं नगरीय क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है, जिससे बार-बार जाम की स्थिति बन रही है.

Shujalpur Traffic
शुजालपुर यातायात
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:38 AM IST

शाजापुर: शुजालपुर में दीपोत्सव के चलते बाजारों में लंबे समय बाद अच्छी चहल-पहल दिखाई दी, लेकिन शहर के प्रमुख बाजारों में लोग आवागमन को लेकर परेशान होते रहे. प्रशासन को पर्व के चलते बाजारों में जुटने वाली भीड़ की जानकारी पहले से ही थी और लगभग एक सप्ताह पूर्व राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने बैठक लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन इसके बाद भी पुलिस व यातायात अमले ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया और अब भारी वाहनों का प्रवेश जारी है, जो परेशानी का कारण बना हुआ है.

प्रतिबंध के बाद भी भारी वाहनों का प्रवेश

मंडी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर माल वाहक ट्रकों का आवागमन दिनभर जारी रहा. बाजारों में इंदौर व उज्जैन सहित अन्य स्थानों से सामग्री लाने वाले ट्रक बुधवार को भी दुकानों के सामने ही खड़े होकर सामान खाली कराते रहे. इस तरह के वाहनों का प्रवेश बाजारों में भीड़ के चलते रोका जाना चाहिए था, लेकिन यातायात अमले ने इस और ध्यान नहीं दिया. बाजारों में मार्गों पर लगी दुकानें कतारबद्द नहीं होने से आवागमन में परेशानी होती रही. इसी तरह की स्थिति फोरलेन पर भी बनी. तीन दिन पहले पूर्व नगर पालिका ने पुलिस के सहयोग से फोरलेन मार्ग पर कार्रवाई की थी, लेकिन यह कार्रवाई सतत नहीं होने से सामान व वाहन सड़कों पर फिर से नजर आने लगे.

शाजापुर: शुजालपुर में दीपोत्सव के चलते बाजारों में लंबे समय बाद अच्छी चहल-पहल दिखाई दी, लेकिन शहर के प्रमुख बाजारों में लोग आवागमन को लेकर परेशान होते रहे. प्रशासन को पर्व के चलते बाजारों में जुटने वाली भीड़ की जानकारी पहले से ही थी और लगभग एक सप्ताह पूर्व राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने बैठक लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन इसके बाद भी पुलिस व यातायात अमले ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया और अब भारी वाहनों का प्रवेश जारी है, जो परेशानी का कारण बना हुआ है.

प्रतिबंध के बाद भी भारी वाहनों का प्रवेश

मंडी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर माल वाहक ट्रकों का आवागमन दिनभर जारी रहा. बाजारों में इंदौर व उज्जैन सहित अन्य स्थानों से सामग्री लाने वाले ट्रक बुधवार को भी दुकानों के सामने ही खड़े होकर सामान खाली कराते रहे. इस तरह के वाहनों का प्रवेश बाजारों में भीड़ के चलते रोका जाना चाहिए था, लेकिन यातायात अमले ने इस और ध्यान नहीं दिया. बाजारों में मार्गों पर लगी दुकानें कतारबद्द नहीं होने से आवागमन में परेशानी होती रही. इसी तरह की स्थिति फोरलेन पर भी बनी. तीन दिन पहले पूर्व नगर पालिका ने पुलिस के सहयोग से फोरलेन मार्ग पर कार्रवाई की थी, लेकिन यह कार्रवाई सतत नहीं होने से सामान व वाहन सड़कों पर फिर से नजर आने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.