शाजापुर: शुजालपुर में दीपोत्सव के चलते बाजारों में लंबे समय बाद अच्छी चहल-पहल दिखाई दी, लेकिन शहर के प्रमुख बाजारों में लोग आवागमन को लेकर परेशान होते रहे. प्रशासन को पर्व के चलते बाजारों में जुटने वाली भीड़ की जानकारी पहले से ही थी और लगभग एक सप्ताह पूर्व राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने बैठक लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन इसके बाद भी पुलिस व यातायात अमले ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया और अब भारी वाहनों का प्रवेश जारी है, जो परेशानी का कारण बना हुआ है.
प्रतिबंध के बाद भी भारी वाहनों का प्रवेश
मंडी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर माल वाहक ट्रकों का आवागमन दिनभर जारी रहा. बाजारों में इंदौर व उज्जैन सहित अन्य स्थानों से सामग्री लाने वाले ट्रक बुधवार को भी दुकानों के सामने ही खड़े होकर सामान खाली कराते रहे. इस तरह के वाहनों का प्रवेश बाजारों में भीड़ के चलते रोका जाना चाहिए था, लेकिन यातायात अमले ने इस और ध्यान नहीं दिया. बाजारों में मार्गों पर लगी दुकानें कतारबद्द नहीं होने से आवागमन में परेशानी होती रही. इसी तरह की स्थिति फोरलेन पर भी बनी. तीन दिन पहले पूर्व नगर पालिका ने पुलिस के सहयोग से फोरलेन मार्ग पर कार्रवाई की थी, लेकिन यह कार्रवाई सतत नहीं होने से सामान व वाहन सड़कों पर फिर से नजर आने लगे.