ETV Bharat / state

बाढ़ की विनाशलीला से निपटने का देसी जुगाड़, गांव में फंसे लोगों तक ऐसे पहुंचाया जा रहा राशन-पानी - mp news

शाजापुर के लड़ावद गांव में नाले का पूरा पानी गांव में भर गया है. जिसके चलते उसका संपर्क दूसरे गावों से टूट गया है. लोग राशन-पानी के लिए मोहताज हैं, जिसे पड़ोसी गांव के लोग देसी जुगाड़ के जरिए उन तक पहुंचा रहे हैं.

भारी बारिश
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:21 PM IST

शाजापुर। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लड़ावद गांव पानी-पानी हो गया है. जिसके चलते नाले का पूरा पानी गांव में भर रहा है. जिसके चलते दूसरे गावों से संपर्क टूट गया है. राशन-पानी तक के लिए लोग परेशान हैं, लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए पड़ोसी गांव वालों ने मिलकर जुगाड़ खोजा और एक ऊंचे पेड़ से रस्सी बांधकर दूसरे छोर को एक मकान में बांध दिया है, जिसके सहारे राशन-पानी पहुंचाया जा रहा है.

भारी बारिश
पूरा गांव पानी-पानी हो गया है, आसपास के गांव के नाले का पानी पूरे गांव में भर गया है. जिसके चलते उस गांव में पहुंचना संभव नहीं है. बिजली की व्यवस्था भी बारिश के चलते ध्वस्त हो गई है. लोगों के पास राशन-पानी नहीं होने के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.पड़ोसी गांव वालों की मदद से ग्रामीण लोगों तक राशन-पानी पहुंचा रहे हैं. रस्सी के एक छोर को एक पेड़ से और दूसरे छोर को गांव में एक मकान से बांध दिये हैं, जिसके सहारे राशन को वहां तक पहुंचाया जा रहा है.

शाजापुर। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लड़ावद गांव पानी-पानी हो गया है. जिसके चलते नाले का पूरा पानी गांव में भर रहा है. जिसके चलते दूसरे गावों से संपर्क टूट गया है. राशन-पानी तक के लिए लोग परेशान हैं, लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए पड़ोसी गांव वालों ने मिलकर जुगाड़ खोजा और एक ऊंचे पेड़ से रस्सी बांधकर दूसरे छोर को एक मकान में बांध दिया है, जिसके सहारे राशन-पानी पहुंचाया जा रहा है.

भारी बारिश
पूरा गांव पानी-पानी हो गया है, आसपास के गांव के नाले का पानी पूरे गांव में भर गया है. जिसके चलते उस गांव में पहुंचना संभव नहीं है. बिजली की व्यवस्था भी बारिश के चलते ध्वस्त हो गई है. लोगों के पास राशन-पानी नहीं होने के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.पड़ोसी गांव वालों की मदद से ग्रामीण लोगों तक राशन-पानी पहुंचा रहे हैं. रस्सी के एक छोर को एक पेड़ से और दूसरे छोर को गांव में एक मकान से बांध दिये हैं, जिसके सहारे राशन को वहां तक पहुंचाया जा रहा है.
Intro:शाजापुर।लड़ावद गांव में नाले का पूरा पानी गांव में घुस गया .जिसके कारण उसका संपर्क दूसरे गावों से कट गया. वहां पर राशन पानी की समस्या पैदा हो गई .दूसरे गांव के लोगों ने रस्सी के सहारे राशन पहुंचाया.Body:



इन दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण गांव क्या ,शहर क्या ,इंसान क्या, जानवर क्या सभी लोग परेशान हैं.
शाजापुर के लड़ावद गांव में नाले का पूरा पानी गांव में घुस गया .जिसके कारण उसका संपर्क दूसरे गावों से कट गया. वहां पर राशन पानी की समस्या पैदा हो गई .दूसरे गांव के लोगों ने रस्सी के सहारे राशन पहुंचाया.
गांव के नाले के पानी ने पूरे गांव को आसपास से घेर लिया है .जिसके कारण वहां तक पहुंचना संभव नहीं है .बिजली की व्यवस्था भी बरसात में गड़बडा गई है .लोगों के पास राशन पानी नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पड़ोस के गांव वाले लोगों ने एक जुगाड़ निकाला और उस जुगाड़ के सहारे गांव के लोगों को राशन पानी पहुंचा रहे हैं. रस्सी के एक छोरर को एक पेड़ से और दूसरे छोर को गांव में किसी मकान से बांध दिया है ,और उसी के सहारे राशन को वहां तक पहुंचा रहे हैं.Conclusion:






पानी से जनजीवन अस्त व्यस्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.