शाजापुर : जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह का शंखनाद शुजालपुर में मिनी मैराथन से हुआ. जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. मिनी मैराथन में विजेताओं को मंत्री इंदर सिंह परमार ने पुरूस्कृत भी किया.
स्वर्ण जयंती मिनी मैराथन का आयोजन
जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग ने स्वर्ण जयंती मिनी मैराथन का आयोजन किया. जिसकी शुरूआत स्कूल शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन विभाग राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुसुम जाजू ने हरी झंडी दिखाकर की. स्वर्ण जयंती मिनी मैराथन काली माता मंदिर चौराहा शुजालपुर सिटी से शुरू हुई. जिसका समापन रोकडिया हनुमान मंदिर पर हुआ.
मिनी मैराथन में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता कर स्वर्ण जयंती समारोह के प्रथम आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. कार्यकम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री परमार ने महाविद्यालय की 50 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए आमजन एवं छात्र-छात्राओं से देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा केंद्र बनाने की अपील की और मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह में सबको अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया.
मिनी मैराथन में इन्होंने मारी बाजी
स्वर्ण जयंती मिनी मैराथन में महिला वर्ग में संध्या लववंशी, संध्या परमार, संगीता लववंशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया और पुरुष वर्ग में आकाश यादव, देवेंद्र मिणा, यशपाल मेवाड़ा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिन्हें मंत्री इंदर सिंह परमार ने पुरूस्कृत भी किया. इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संदीप सणस, विजय बैस, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष जसमत सिंह मेवाड़ा, डॉ. विनोद देशमुख, जितेंद्र गुरेनिया, राधेश्याम इचोरिया, संजय शर्मा, देवेंद्र परमार एवं छात्र-छात्राएं तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे.