शाजापुर। कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले चार माह में आर्थिक रूप से सरकार को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही बाजारों की अर्थव्यवस्था भी बिगड़ी है, जबकि कई लोग बेरोजगार भी हो चुके हैं. इस मुश्किल दौर में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कई संस्थाएं काम करने का प्रयास कर रही हैं तो ग्रामीण अंचलों में भी मदद के लिए हाथ आगे आ रहे हैं.
क्षेत्र के ग्राम इमलीखेड़ा में गांव की लड़कियों ने गांव से अनाज एकत्रित कर राशि जुटाई और प्रधानमंत्री राहत कोष में वो राशि दान की है. इमली खेड़ा की रहने वाली मनीषा परमार, धारा परमार, रमा परमार, अभिलाषा परमार, तनु परमार, करुणा परमार आदि ने गांव में घूमते हुए गेहूं एकत्रित किए और इसको बेचकर 24,062 रुपए कमाए, जिसको उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस से लड़ी जा रही है जंग में सहयोग के लिए दान विधायक शुजालपुर इंदरसिंह परमार को दिए हैं. गांव की इन बेटियों द्वारा लिए गए इस निर्णय की विधायक सहित अन्य लोगों ने काफी सराहना की.
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर लगातार देश में बढ़ रहा है. देश में जहां कोरोना संक्रमण के 4 लाख 98 हजार 404 पहुंच गया है. वहीं मध्यप्रदेश मे कोरोना वायरस के अब तक कुल 12 हजार 798 दर्ज किए गए है. वहीं शाजापुर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 56 है, जिसमें से कोरोना एक्टिव केस 9 हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 44 है और 3 लोगों की मौत हो चुकि है.