शाजापुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाहोरी गांव में खेत में अज्ञात कारणों के चलते फसल में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 8 बीघा खेत में रखा गेहूं जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अभी आग कैसे लगी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका जताई जा रही है कि खेत में आग लगने से 150 क्विंटल के आसपास गेहूं जलकर खाक हो गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.