शाजापुर। सादनखेड़ी गांव के ग्रामीण मंगलवार को अपनी सोयाबीन की फसल को लेकर चिंता में हैं, यहां के किसान फसलों के पौधे लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसल का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की है.
किसानों ने बताया कि वे पूरी तरह पर खेती पर ही निर्भर हैं, जो इन दिनों भारी बारीश के कारण बर्बाद हो चुकी है. सोयाबीन की फसल पूरी तरह बांझ हो चुकी है और हमारे सामने अब आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. पहले ही कोरोना महामारी के कारण हमारी आर्थिक स्थिति खराब थी. जैसे-तैसे हमने बीज लाकर फसल बोकर भविष्य के लिए उम्मीद की थी, लेकिन देर से हुई बारिश ने पहले तो फसल खराब कर दी और अब भारी बारिश के कारण फसल तबाह हो गई.
किसानों ने कलेक्टर को पौधे भी सौंपकर अपनी फसलों की स्थिति बताई. साथ ही मांग की कि गांव में प्रशासनिक टीम को भेजकर सर्वे करवाया जाए और फसल बर्बादी का उचित मुआवजा दिलाया जाए.