शाजापुर। समर्थन मूल्य पर 5 जून से भले ही खरीदी बंद हो गई हो. लेकिन शाजापुर जिले में जिन किसानों को मैसेज भेजे गए हैं. वह किसान अभी भी खरीद केंद्रों पर उपज लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन खरीदी केंद्र पर खरीदारी नहीं होने से परेशान किसानों ने मंगलवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 3 घंटे तक चक्काजाम किया. जिसकी सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया.
दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार दावा कर रही है कि 1.27 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीदी कर मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. जिसे लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व कालापीपल के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में हुई बंपर फसल को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. लेकिन ये कांग्रेस के कमलनाथ सरकार की नीतियों की वजह से हुआ है. कुणाल चौधरी ने कहा कि सरकार के दौरान किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली, पानी और अच्छी खाद मिली थी. उसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में देश भर में सबसे अच्छी फसल हुई है.
कुणाल चौधरी ने कहा कि जब इस बंपर फसल को बेचने का समय आया तो प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं की खरीदी नहीं की गई. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को दस-दस दिनों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा, इसके बावजूद भी उनकी फसल खरीदी नहीं की गई. कुणाल ने कहा कि शाजापुर जिले के मक्सी के पास आलरी गांव में अपने खून पसीने की मेहनत से उपज की गई गेहूं की फसल को खरीदी केंद्र पर बेचने गए किसानों के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर किसानों का गुस्सा फूटने लगा है.
उन्होंने कहा कि इस समय मध्य प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों का गेहूं खरीदी हो रही है. लेकिन सरकार द्वारा कभी किसानों को बारदाना के नाम पर परेशान किया जाता है तो कभी पोर्टल बंद होने के नाम पर, कई दिनों से लाइन में लगे किसान इस समय काफी परेशान हैं. कुणाल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग तीन आगरा -मुंबई नेशनल हाईवे पर किसानों ने जाम कर दिया था. कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के दर्द को समझने की बजाय सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है जो कि बेहद शर्मनाक है.