शाजापुर। उपभोक्ताओं के बिजली के बिल की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 95 उपभोक्ताओं के बिलों का मौके पर निराकरण किया गया. कोविड-19 के संक्रमण की वजह से शाजापुर वृत्त अंतर्गत शुजालपुर शहर वितरण केन्द्र पर उपभोक्ताओं के बिल की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 95 उपभोक्ताओं के बिलों का मौके पर निराकरण किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विधायक इंदर सिंह परमार ने उपस्थित उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली के बिलों में लॉकडाउन के दौरान मार्च और अप्रैल माह में जो विगत वर्ष की रीडिंग के आधार पर उपभोक्ताओं को बिल जारी किए गए थे. उसको लेकर उपभोक्ताओं द्वारा रीडिंग कम-ज्यादा होने से संबंधित भारी शिकायतें प्राप्त हो रही थी. इसके बाद राज्य शासन द्वारा फरवरी बिल्ड मार्च-2020 के आधार पर विद्युत बिल में छूट का प्रावधान किया गया है.