शाजापुर। शाजापुर से गुजरी रेल लाइन का विद्युतीकरण काम पूरा हो गया है. जिसके बाद आज रेलवे के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने मक्सी से पचोर रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. लिहाजा अब 72 साल बाद मक्सी-गुना रेलवे ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन दौड़ेगी.
मक्सी-गुना रेलवे ट्रैक पर 2 साल से चल रहे इलेक्ट्रिक रेलवे ट्रैक का काम पूरा हो गया है. इसके निरीक्षण के लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय के सीआरएस कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी अपनी टीम के साथ पहुंचे. इसके अलावा उनके साथ डीआरएम भोपाल और जबलपुर की टीम भी पहुंची.
सीआरएस ने मक्सी से मक्सी-गुना रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का निरीक्षण शुरू किया. वह गुना से डीजल इंजन ट्रेन के पास पहुंचे, जहां से इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन लेकर शाजापुर से गुना की ओर रवाना हुए. सीआरएस द्वारा ट्रैक पर पर्याप्त विधुत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था संकेतक और ट्रेन की स्पीड के बारे में निरीक्षण शुरू कर दिया गया है.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो सालों से मक्सी रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा था, जो अब जाके पूरा हुआ. आज सीआरएस के दौरे के बाद में सर्टिफिकेट मिलेगा. उसके बाद जल्द ही इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन दौड़ेगी.
इस रेलवे ट्रैक पर 72 साल के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन दौड़ेगी. इससे पहले डीजल इंजन की गाड़ियां यहां से आती-जाती रही हैं. रेलवे के सीआरएस ने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन से यात्रियों के समय की बचत होगी. इसके साथ-साथ प्रदूषण भी कम होगा और लोग समय पर अपने गंतव्य की ओर पहुंच पायेंगे.