ETV Bharat / state

पेंशन के लिए भटक रहा दिव्यांग, 2 साल से नहीं मिली सहायता - पेंशन के लिए भटक रहा दिव्यांग

गरीबों और दिव्यांग के लिए शासन के कई योजनाए चला रही है, लेकिन कई बार देखने में आता है कि इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पाता है.शाजपुर में भी एक दिव्यांग को दो साल से पेंशन नहीं मिली है.

Divyang is getting worried for pension in Shajapur
पेंशन के लिए परेशान हो रहा दिव्यांग
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 6:55 PM IST

शाजापुर। गरीबों और दिव्यांग के लिए प्रदेश में कई योजनाए चलाई जा रही हैं लेकिन देखने में आ रहा है कि इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है. दिव्यांगों और गरीबों के सर्वांगीण विकास, आर्थिक सहायता को लेकर विभाग करोड़ों रुपए प्रसार-प्रचार पर खर्च कर रहे हैं. शाजापुर में एक ऐसा दिव्यांग हितग्राही है, जो दो साल से मदद के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसको मदद नहीं मिल पाई है. इसी के चलते वह एक बार फिर शाजापुर कलेक्ट्रेट पहुंचा और मदद की गुहार लगाई.

पेंशन के लिए परेशान हो रहा दिव्यांग

पीड़ित बद्रीलाल सोलंकी ने बताया कि वह दिव्यांग है, इसका प्रमाण पत्र भी बना हुआ है और इसी के चलते उसे पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पिछले दो वर्षों से वह जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक आवेदन कर चुका है. बावजूद इसके लाभ नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को दिव्यांग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा जहां पर उसने कलेक्टर दिनेश जैन से मिलकर पेंशन दिलाए जाने की मांग की.

पोर्टल में खराबी के कारण नहीं मिल पा रहा है लाभ
सामाजिक न्याय विभाग के समग्र अधिकारी का कहना है कि ग्राम पंचायत लड़ावद निवासी बद्रीलाल सोलंकी का आवेदन जनपद पंचायत से आया था, लेकिन पोर्टल में खराबी के कारण दिव्यांग को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जानकारी से अवगत कराकर दिव्यांग को शीघ्र ही पेंशन योजना का लाभ दिलवाया जाएगा.

शाजापुर। गरीबों और दिव्यांग के लिए प्रदेश में कई योजनाए चलाई जा रही हैं लेकिन देखने में आ रहा है कि इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है. दिव्यांगों और गरीबों के सर्वांगीण विकास, आर्थिक सहायता को लेकर विभाग करोड़ों रुपए प्रसार-प्रचार पर खर्च कर रहे हैं. शाजापुर में एक ऐसा दिव्यांग हितग्राही है, जो दो साल से मदद के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसको मदद नहीं मिल पाई है. इसी के चलते वह एक बार फिर शाजापुर कलेक्ट्रेट पहुंचा और मदद की गुहार लगाई.

पेंशन के लिए परेशान हो रहा दिव्यांग

पीड़ित बद्रीलाल सोलंकी ने बताया कि वह दिव्यांग है, इसका प्रमाण पत्र भी बना हुआ है और इसी के चलते उसे पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पिछले दो वर्षों से वह जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक आवेदन कर चुका है. बावजूद इसके लाभ नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को दिव्यांग कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा जहां पर उसने कलेक्टर दिनेश जैन से मिलकर पेंशन दिलाए जाने की मांग की.

पोर्टल में खराबी के कारण नहीं मिल पा रहा है लाभ
सामाजिक न्याय विभाग के समग्र अधिकारी का कहना है कि ग्राम पंचायत लड़ावद निवासी बद्रीलाल सोलंकी का आवेदन जनपद पंचायत से आया था, लेकिन पोर्टल में खराबी के कारण दिव्यांग को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जानकारी से अवगत कराकर दिव्यांग को शीघ्र ही पेंशन योजना का लाभ दिलवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.