शाजापुर। शहर में मोटरसाइकिल टकराने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर पथराव हुआ. घटना के बाद भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
शाजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मगरिया चौराहे पर मोटरसाइकिल टकराने की बात पर बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और देखते-देखते बात मारपीट तक पहुंच गई और पत्थरबाजी होने लगी. कोतवाली थाने को सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया. घटना के बाद शहर के बाजार बंद पड़े हैं और हालात फिलहाल सामान्य है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.