शाजापुर। शनिवार को वाराणसी की 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ टीम द्वारा एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवानों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया. एनडीआरएफ टीम कमांडर नागेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण की शुरुआत एनडीआरफ का परिचय और आपदा के समय इसके कार्यों की जानकारी देकर की.
एनडीआरएफ टीम ने बताया कि घरेलू संसाधनों द्वारा प्रकार राफ्ट तैयार करना, सांप के काट लेने पर प्राथमिक उपचार, गहरे कुएं में गिर जाने पर रेस्क्यू करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
शाजापुर की प्रमुख नदियां पार्वती, कालीसिंध, चीलर और नेवज हैं, जिनके कारण मानसून में बाढ़ का खतरा बना रहता है. टीम ने बताया कि बाढ़ के दौरान रेस्क्यू करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
शाजापुर से आगरा-मुंबई हाईवे गुजरता है, जिसके कारण यहां पर काफी रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं. इसलिए रोड एक्सीडेंट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ टीम द्वारा बताया गया कि घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते समय किन-किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है.
घायल व्यक्ति के रक्त को कितने प्रकार से रोका जा सकता और घायल अवस्था में व्यक्ति को किस प्रकार ड्रेसिंग बैंडेज करके प्राथमिक उपचार देकर एडवांस केयर के लिए हॉस्पिटल भेजा जाए. टीम ने बताया कि किसी घायल व्यक्ति का अंग कट जाने पर क्या किया जाए, जिससे घायल व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सके. इसके अलावा भी एनडीआरएफ टीम द्वारा जवानों को कई महत्त्वपूर्ण बातें बताई गई.