शाजापुर। शुजालपुर के उगली गांव में युवक का शव गांव के कुएं में तैरता हुआ मिला. जिसके बाद से गांव में हड़कंप मच गया. युवक 3 दिन से लापता था और परिजनों ने पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी. मृतक का शव शनिवार शाम 6 बजे कुएं से बाहर निकाला गया.
सिटी पुलिस थाना में प्रभारी एएसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि मृतक नर्मदा प्रसाद अहिरवार की आयु 30 वर्ष है जो 3 दिन से लापता था. परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए तलाश शुरू की थी. शनिवार को गांव के पास ही एक किलोमीटर दूर कुएं में लाश होने की सूचना पर पुलिस पहुंची. और मौके पर पंचनामा बनाकर शव को बाहर निकलवाया. मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. शव का अंतिम परीक्षण रविवार को करने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है. मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. शव का अंतिम परीक्षण रविवार को करने के बाद परिजनों के शव दे दिया जाएगा. पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.