शाजापुर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शाजापुर की ग्राम पंचायत बेरछा के बाद नए हॉटस्पॉट के रूप में तेजी से सामने आए ग्राम तिंगजपुर में आज फिर कोरोना मरीज मिले हैं, यहां एक साथ 13 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 31 पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसके बाद शाजापुर जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है.
जिला नोडल अधिकारी जूही गर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के जिले में आज 31 नए पॉजिटिव मरीज मिले. इस तरह अब जिले में कुल 200 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों में से 68 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. चार मरीजों की मौत हुई है और 128 एक्टिव केस हैं.
गौरतलब है कि जिले में एक जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन किल कोरोना अभियान चालाया जा रहा है. अभियान के तहत 14 जुलाई तक 1 लाख 74 हजार 113 मकानों की 9 लाख 79 हजार 902 जनसंख्या का सर्वे कर लिया गया है, इनमें अब तक कुल 1 हजार 662 व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित चिन्हित हुए हैं.