शाजापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश के संसाधनों पर पहला अधिकार मध्यप्रदेश के बच्चों का होगा, सभी शासकीय नौकरियां सिर्फ मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए ही आरक्षित रहेंगी. प्रतिभाओं को प्रदेश के उत्थान में शामिल किया जाएगा. उनके इस एलान के बाद मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा कि ये 15 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारों का प्रदेश बनाने वाले हैं.
प्रदेश में 28 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं, एक करोड़ से अधिक बेरोजगारों का कोई रिकॉर्ड नहीं है. जिसने व्यापमं के नाम पर मध्यप्रदेश के नौजवानों के हक और अधिकार को बेचने का काम किया, ये (सौ चूहे खाकर बिल्ली हज पर चली) जैसा लगता है. कुणाल ने कहा कि उपचुनाव के लिए सिर्फ घोषणा व भाषण दिए जा रहे हैं, रोजगार निकाले कहा हैं, जो रोजगार देने की बात कर रहे हैं. पहले रोजगार निकालें, फिर देने की बात करें.