शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन आगामी नगरीय एवं पंचायत चुनावों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक में कलेक्टर ने नई मतदाता सूची तैयार करने के दिशा निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि 1 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के लिए दावे आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं.
सभी दलों के प्रतिनिधि बूथ लेवल एजेन्टों के माध्यम से नए लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और जो जिला छोड़कर चले गए हैं, उनके नाम हटाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र के सभी पार्षद, विधायकों या अन्य गणमान्य लोगों के नाम मतदाता सूची से हट तो नहीं गए हैं तो इसकी जांच कराई जाए.