ETV Bharat / state

SP का अनोखा आदेश, CM की सुरक्षा में गार्डों के साथ जुड़ेंगे सपेरे - शाजापुर में 12 अप्रैल को सीएम की सभा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 अप्रैल को शाजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रहा है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने शुजालपुर नगर पालिका को सांप पकड़ने वाले चार सपेरों की विशेष ड्यूटी के निर्देश भी दिए हैं.

snake catcher
सपेरा
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 11:00 PM IST

शाजापुर। 12 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाजापुर जिले के शुजालपुर में लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से चार सपेरों को ड्यूटी लगाने का जिम्मा पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका शुजालपुर को दिया है. यह आयोजन खेत की जमीन पर हो रहा है, इसलिए जहरीले जीवों से सुरक्षा के लिए यह निर्देश दिए गए हैं. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था, सभा स्थल पर आने वाली महिलाओं व लोगों के लिए सुविधाजनक इंतजाम के साथ ही सुरक्षा को लेकर अलर्ट है.

सपेरों के दस्तावेजों का होगा सत्यापन: कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी यशपाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं के साथ सभा स्थल का दौरा किया. इसके बाद विश्रामगृह पर अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई. इधर नगर पालिका को पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रेषित किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से चार सपेरों की ड्यूटी लगाने के लिए नगर पालिका उनके दस्तावेज का सत्यापन करे

CM Shivraj Visit Shajapur
एसपी ने सपेरे की ड्यूटी के दिए निर्देश

खेत की जमीन पर सभा स्थल इसलिए सतर्कता: शुजालपुर में जिस स्थान पर मुख्यमंत्री की सभा प्रस्तावित है. वहां 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. जहां सभा स्थल बनाया गया है, वह खेत की जमीन है और फसल कटने के बाद यहां जहरीले जंतु निकलने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. फिलहाल नगर पालिका को यह पत्र सोमवार शाम को मिला है.अब नगर पालिका सपेरों को ढूंढने में लगी है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

इस तरह होगी चार स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था: शुजालपुर में 12 अप्रैल को होने वाली सभा के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था तय की गई है. उगली कमालपुर मार्ग से होते हुए शुजालपुर आने वाले कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के लोगों व ग्रामीणों के लिए सभा स्थल के ठीक पीछे नरोला की तरफ वाले मार्ग पर वाहनों के लिए पार्किंग क्रमांक 4 निर्धारित की गई है. शुजालपुर पचोर रोड पर सिटी इलाके से बाहर होते ही धर्मस्व विभाग की भूमि पर पार्किंग क्रमांक 1 व उसके ठीक सामने स्थित रिक्त भूमि पर पार्किंग क्रमांक 2 में सभी वाहन खड़े करने की व्यवस्था होगी. महिलाओं व ग्रामीणों को लाने वाली यात्री बसों को खड़ा करने की व्यवस्था सभा स्थल के ठीक सामने पार्किंग क्रमांक 3 में की गई है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की सभा के लिए करीब 800 बसों का अधिग्रहण किया गया है. इन बच्चों के माध्यम से एवं अन्य संसाधनों से आयोजन स्थल में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.

शाजापुर। 12 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाजापुर जिले के शुजालपुर में लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से चार सपेरों को ड्यूटी लगाने का जिम्मा पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका शुजालपुर को दिया है. यह आयोजन खेत की जमीन पर हो रहा है, इसलिए जहरीले जीवों से सुरक्षा के लिए यह निर्देश दिए गए हैं. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था, सभा स्थल पर आने वाली महिलाओं व लोगों के लिए सुविधाजनक इंतजाम के साथ ही सुरक्षा को लेकर अलर्ट है.

सपेरों के दस्तावेजों का होगा सत्यापन: कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी यशपाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं के साथ सभा स्थल का दौरा किया. इसके बाद विश्रामगृह पर अधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई. इधर नगर पालिका को पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रेषित किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से चार सपेरों की ड्यूटी लगाने के लिए नगर पालिका उनके दस्तावेज का सत्यापन करे

CM Shivraj Visit Shajapur
एसपी ने सपेरे की ड्यूटी के दिए निर्देश

खेत की जमीन पर सभा स्थल इसलिए सतर्कता: शुजालपुर में जिस स्थान पर मुख्यमंत्री की सभा प्रस्तावित है. वहां 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. जहां सभा स्थल बनाया गया है, वह खेत की जमीन है और फसल कटने के बाद यहां जहरीले जंतु निकलने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. फिलहाल नगर पालिका को यह पत्र सोमवार शाम को मिला है.अब नगर पालिका सपेरों को ढूंढने में लगी है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

इस तरह होगी चार स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था: शुजालपुर में 12 अप्रैल को होने वाली सभा के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था तय की गई है. उगली कमालपुर मार्ग से होते हुए शुजालपुर आने वाले कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के लोगों व ग्रामीणों के लिए सभा स्थल के ठीक पीछे नरोला की तरफ वाले मार्ग पर वाहनों के लिए पार्किंग क्रमांक 4 निर्धारित की गई है. शुजालपुर पचोर रोड पर सिटी इलाके से बाहर होते ही धर्मस्व विभाग की भूमि पर पार्किंग क्रमांक 1 व उसके ठीक सामने स्थित रिक्त भूमि पर पार्किंग क्रमांक 2 में सभी वाहन खड़े करने की व्यवस्था होगी. महिलाओं व ग्रामीणों को लाने वाली यात्री बसों को खड़ा करने की व्यवस्था सभा स्थल के ठीक सामने पार्किंग क्रमांक 3 में की गई है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की सभा के लिए करीब 800 बसों का अधिग्रहण किया गया है. इन बच्चों के माध्यम से एवं अन्य संसाधनों से आयोजन स्थल में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 11, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.