ETV Bharat / state

चीलर डैम पूरी तरह लबालब, शहर के लोगों ने किया साफा भेंट - शाजापुर शहर

शाजापुर के चीलर डैम पूरी तरह लबालब हो गया है.पिछले चार सालों के बाद डैम फुल हुआ है. जिसके कारण क्षेत्रीय लोग और किसान बहुत खुश है.

चीलर डेम पूरी तहर लबालब, शहर के लोगों ने किया साफा भेंट
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 1:53 AM IST

Updated : Aug 18, 2019, 2:40 AM IST

शाजापुर। लगातार हो रही बारिश के कारण चीलर डैम पूरी तरह से भर गया है .जिसके चलते पानी डैम के ऊपर से बह रहा है . जब भी चीलर डैम भर जाता है तो,शहर के लोग उसकी पूजापाठ कर उसको साफा भेंट करते हैं .इस बार भी लोगों ने ही चिलर डेम को साफा भेट किया.

चीलर डेम पूरी तहर लबालब, शहर के लोगों ने किया साफा भेंट
लगातार हो रही बारिश के कारण मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ अंचल के अधिकतर तालाब और डेम उफान पर हैं. झमाझम हो रही बारिश के कारण शाजापुर का चिलर डेम भी पूरी तरह भर गया है, और ओवरफ्लो शुरू हो गया है. चीलर डेम भरने के कारण शहर के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.जब भी चीलर डैम पूरी तरह भर जाता है .शहर के लोग उसका मान सम्मान बढ़ाने के लिए पूजन पाठ और साफा भेंट करते हैं .चिलर डेम इस बार पिछले चार सालों में इस बार पूरा भरा है.जिसके कारण शहर के लोगों ने धूमधाम से उसकी पूजा-अर्चना की. इस मौके पर शहर के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद थे.गौरतलब है कि चीलर डैम शाजापुर शहर का सबसे बड़ा डैम है .जिससे शाजापुर शहर को पीने के लिए जलापूर्ति भी होती है. उसके पूरा भर जाने से आसपास के क्षेत्रों में जमीन का जलस्तर भी काफी बढ़ जाएगा. इसके कारण किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं.

शाजापुर। लगातार हो रही बारिश के कारण चीलर डैम पूरी तरह से भर गया है .जिसके चलते पानी डैम के ऊपर से बह रहा है . जब भी चीलर डैम भर जाता है तो,शहर के लोग उसकी पूजापाठ कर उसको साफा भेंट करते हैं .इस बार भी लोगों ने ही चिलर डेम को साफा भेट किया.

चीलर डेम पूरी तहर लबालब, शहर के लोगों ने किया साफा भेंट
लगातार हो रही बारिश के कारण मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ अंचल के अधिकतर तालाब और डेम उफान पर हैं. झमाझम हो रही बारिश के कारण शाजापुर का चिलर डेम भी पूरी तरह भर गया है, और ओवरफ्लो शुरू हो गया है. चीलर डेम भरने के कारण शहर के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.जब भी चीलर डैम पूरी तरह भर जाता है .शहर के लोग उसका मान सम्मान बढ़ाने के लिए पूजन पाठ और साफा भेंट करते हैं .चिलर डेम इस बार पिछले चार सालों में इस बार पूरा भरा है.जिसके कारण शहर के लोगों ने धूमधाम से उसकी पूजा-अर्चना की. इस मौके पर शहर के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद थे.गौरतलब है कि चीलर डैम शाजापुर शहर का सबसे बड़ा डैम है .जिससे शाजापुर शहर को पीने के लिए जलापूर्ति भी होती है. उसके पूरा भर जाने से आसपास के क्षेत्रों में जमीन का जलस्तर भी काफी बढ़ जाएगा. इसके कारण किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं.
Intro:शाजापुर ।लगातार हो रही बारिश के कारण चिलर डेम पूरा भर गया है .और ओवरफ्लो भी शुरू हो गया है .शहर वासियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. जब भी चीलर डेम भर जाता है ,शहर के लोग उसकी पूजा पाठ कर उसको साफा भेंट करते हैं .इस बार भी लोगों ने ही चिलर डेम को साफा भेट किया.Body:






लगातार हो रही बारिश के कारण मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ अंचल के अधिकतर तालाब और डेम उफान पर हैं. झमाझम हो रही बारिश के कारण शाजापुर का चीला डेम भी पूरी तरह भर गया है .और ओवरफ्लो शुरू हो गया है. चीलर डेम भरने के कारण शहर के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.जब भी चिलर डेम पूरी तरह भर जाता है .शहर के लोग उसका मान सम्मान बढ़ाने के लिए पूजन पाठ और साफा भेंट करते हैं .चीलर डेम इस बार पिछले 4 सालों में इस बार पूरा भरा है.जिसके कारण शहर के लोगों ने धूमधाम से उसकी पूजा-अर्चना की और चीलर डेम को सम्मान पूर्वक साफा भेंट किया. इस मौके पर शहर के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

गौरतलब है कि चीलर डेम शाजापुर शहर का सबसे बड़ा डेम है .जिससे शाजापुर शहर को पीने के लिए जलापूर्ति भी होती है. उसके पूरा भर जाने से आसपास के क्षेत्रों में किसानों के कुओ और वाटर पंप में भी जलस्तर काफी बढ़ जाएगा. इसके कारण किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं.Conclusion:




चिल्ला डेम को शहर के रहवासियों ने साफा भेट किया
Last Updated : Aug 18, 2019, 2:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.