ETV Bharat / state

शाजापुरः व्यापारियों की बैठक हुई आयोजित, लिए अहम निर्णय

शाजापुर जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए.

Bussinessmen meeting organised
व्यापारियों की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 12:09 AM IST

शाजापुर। शुजालपुर में कोविड-19 को लेकर प्रशासन ने शनिवार की शाम को अकोदिया रोड स्थित सामुदायिक भवन में नगर के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की. इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई. बैठक में एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी, तहसीलदार रमेशचन्द्र सिसोदिया, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी उपस्थित रहे.प्रशासन की ओर से शहर में सप्ताह के दो दिन लॉकडाउन करने का सुझाव दिया गया. बैठक में चर्चा के उपरांत रविवार को सप्ताह में एक दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी दुकानें रात 8 बजे के बाद नहीं खोले जाने का निर्णय लिया गया.

इस दौरान कोविड को लेकर जिस तरह की व्यवस्था पुलिस की ओर से पूर्व में की गई थी. उस व्यवस्था का संचालन अब नहीं होने की शिकायत व्यापारियों की तरफ से आई है, जिस पर बाजारों में मुनादी और अन्य गतिविधि संचालित करने का निर्णय लिया गया. सिविल अस्पताल डॉ. राजेश तिवारी ने व्यापारियों से अपने व्यापार सुरक्षा के साथ संचालित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी उत्पन्न हो सकती है, जिसके प्रभाव बाद में नजर आते है. इस दौरान उन्होंने मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की महत्ता भी बताई.

बैठक में नगर पालिका की साफ-सफाई का मामला भी उठा. साथ ही प्रशासन ने बाजारों में दुकानों के बाहर सामग्री जमा होने से यातायात व्यवस्था में आने वाली परेशानी को लेकर व्यापारियों से चर्चा की, जहां दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने की बात कही गई. इस अवसर पर व्यापारी संगठन की ओर से राजेन्द्र जैन, राजेश जैन, सीताराम यादव, सर्वजीत रजपाल, बब्लू जैन, लालू खत्री सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे.

टेम्पो चौराहा का मामला भी उठा

सामुदायिक भवन पर हुई बैठक में मंडी स्थित टेम्पो चौराहा का मामला उठा. व्यापारियों ने कहा कि रेलवे स्टेशन प्रवेश मार्ग से लेकर एटीएम चौराहे तक वाहनों सहित हाथ ठेलों की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि पैदल निकलने में भी कई बार परेशानी होती है. पूर्व में चौबे विद्यालय मार्ग पर फल के ठेले सहित सब्जी की दुकानें लगाए जाने का निर्णय हुआ था, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी विजयशंकर द्विवेदी ने जल्द ही व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया.

शाजापुर। शुजालपुर में कोविड-19 को लेकर प्रशासन ने शनिवार की शाम को अकोदिया रोड स्थित सामुदायिक भवन में नगर के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की. इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई. बैठक में एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी, तहसीलदार रमेशचन्द्र सिसोदिया, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी उपस्थित रहे.प्रशासन की ओर से शहर में सप्ताह के दो दिन लॉकडाउन करने का सुझाव दिया गया. बैठक में चर्चा के उपरांत रविवार को सप्ताह में एक दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी दुकानें रात 8 बजे के बाद नहीं खोले जाने का निर्णय लिया गया.

इस दौरान कोविड को लेकर जिस तरह की व्यवस्था पुलिस की ओर से पूर्व में की गई थी. उस व्यवस्था का संचालन अब नहीं होने की शिकायत व्यापारियों की तरफ से आई है, जिस पर बाजारों में मुनादी और अन्य गतिविधि संचालित करने का निर्णय लिया गया. सिविल अस्पताल डॉ. राजेश तिवारी ने व्यापारियों से अपने व्यापार सुरक्षा के साथ संचालित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी उत्पन्न हो सकती है, जिसके प्रभाव बाद में नजर आते है. इस दौरान उन्होंने मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग की महत्ता भी बताई.

बैठक में नगर पालिका की साफ-सफाई का मामला भी उठा. साथ ही प्रशासन ने बाजारों में दुकानों के बाहर सामग्री जमा होने से यातायात व्यवस्था में आने वाली परेशानी को लेकर व्यापारियों से चर्चा की, जहां दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने की बात कही गई. इस अवसर पर व्यापारी संगठन की ओर से राजेन्द्र जैन, राजेश जैन, सीताराम यादव, सर्वजीत रजपाल, बब्लू जैन, लालू खत्री सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे.

टेम्पो चौराहा का मामला भी उठा

सामुदायिक भवन पर हुई बैठक में मंडी स्थित टेम्पो चौराहा का मामला उठा. व्यापारियों ने कहा कि रेलवे स्टेशन प्रवेश मार्ग से लेकर एटीएम चौराहे तक वाहनों सहित हाथ ठेलों की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि पैदल निकलने में भी कई बार परेशानी होती है. पूर्व में चौबे विद्यालय मार्ग पर फल के ठेले सहित सब्जी की दुकानें लगाए जाने का निर्णय हुआ था, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी विजयशंकर द्विवेदी ने जल्द ही व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.