ETV Bharat / state

शुरूआती बारिश में ही बह गई आधी पुलिया, फिर भी जारी है आवागमन - bridge collapse During heavy rain

शुजालपुर मुख्यालय को कालापीपल सहित मेहरखेड़ी, भीलखेड़ा सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर भीलखेड़ी गांव के समीप बनी पुलिया शुरूआती बारिश में ही आधी बह गई है.

shajapur
बहा पुल
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:29 PM IST

शाजापुर। शुजालपुर मुख्यालय को कालापीपल सहित मेहरखेड़ी, भीलखेड़ा सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर भीलखेड़ी गांव के समीप बनी पुलिया शुरूआती बारिश में ही आधी बह गई है. यहां पर जिस तरह की स्थिति बन रही है, उसे देखते हुए लगता है कि तेज बारिश के साथ ही पुलिया को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह बह जाएगी क्योंकि यहां पर मटेरियल पीएचई की पाइप लाइन पर टिका हुआ है. सड़क का हिस्सा लगातार कट रहा है और इस मार्ग को देखने वाला प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग खामोश है, यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है.

शुजालपुर से भीलखेड़ी होते हुए कालापीपल जाने का ये मार्ग कम दूरी का है और जामनेर होते हुए जाने पर दूरी अधिक होने के साथ ही दो रेलवे फाटक क्रॉस करने होते हैं. इस कारण भीलखेड़ी होते हुए मार्ग का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. वर्तमान में भी यातायात इसी पुलिया से संचालित हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जमधड़ नदी पर बनी पुलिया का जो रपटा है, उस पर पहुंचने वाली सड़क का आधा हिस्सा कट चुका है और पानी बढ़ने से मिट्टी कट रही है. आधे से अधिक मार्ग कट जाने के बाद भी भारी वाहनों का आवागमन जारी है. ऐसे में ये काफी जोखिल भरा हो सकता है. पूर्व में इस स्थान पर एक व्यक्ति पानी के बहाव में बह भी चुका है.

नया पुल बनने में लगेगा समय

भीलखेड़ी के समीप जमधड़ नदी पर बना पूल वर्ष 1952 में सेतु निगम ने बनवाया था. इसके बाद से इसका रखरखाव लोक निर्माण विभाग कर रहा था, लेकिन इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में मर्ज कर लिया गया और जमधड़ नदी को पार करने के लिए नए पुल का निर्माण कार्य गत वर्ष शुरू हुआ था, लेकिन अब नदी में पानी बढ़ जाने से पुल निर्माण का काम बंद हो गया. लगभग 1.7 करोड़ की लागत वाले इस पुल का निर्माण कार्य अब जनवरी 2021 के बाद ही शुरू हो सकेगा.

शाजापुर। शुजालपुर मुख्यालय को कालापीपल सहित मेहरखेड़ी, भीलखेड़ा सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर भीलखेड़ी गांव के समीप बनी पुलिया शुरूआती बारिश में ही आधी बह गई है. यहां पर जिस तरह की स्थिति बन रही है, उसे देखते हुए लगता है कि तेज बारिश के साथ ही पुलिया को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह बह जाएगी क्योंकि यहां पर मटेरियल पीएचई की पाइप लाइन पर टिका हुआ है. सड़क का हिस्सा लगातार कट रहा है और इस मार्ग को देखने वाला प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग खामोश है, यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है.

शुजालपुर से भीलखेड़ी होते हुए कालापीपल जाने का ये मार्ग कम दूरी का है और जामनेर होते हुए जाने पर दूरी अधिक होने के साथ ही दो रेलवे फाटक क्रॉस करने होते हैं. इस कारण भीलखेड़ी होते हुए मार्ग का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. वर्तमान में भी यातायात इसी पुलिया से संचालित हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जमधड़ नदी पर बनी पुलिया का जो रपटा है, उस पर पहुंचने वाली सड़क का आधा हिस्सा कट चुका है और पानी बढ़ने से मिट्टी कट रही है. आधे से अधिक मार्ग कट जाने के बाद भी भारी वाहनों का आवागमन जारी है. ऐसे में ये काफी जोखिल भरा हो सकता है. पूर्व में इस स्थान पर एक व्यक्ति पानी के बहाव में बह भी चुका है.

नया पुल बनने में लगेगा समय

भीलखेड़ी के समीप जमधड़ नदी पर बना पूल वर्ष 1952 में सेतु निगम ने बनवाया था. इसके बाद से इसका रखरखाव लोक निर्माण विभाग कर रहा था, लेकिन इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में मर्ज कर लिया गया और जमधड़ नदी को पार करने के लिए नए पुल का निर्माण कार्य गत वर्ष शुरू हुआ था, लेकिन अब नदी में पानी बढ़ जाने से पुल निर्माण का काम बंद हो गया. लगभग 1.7 करोड़ की लागत वाले इस पुल का निर्माण कार्य अब जनवरी 2021 के बाद ही शुरू हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.