शाजापुर। जिले के शुजालपुर में मंदिर के रास्ते के निर्माण कार्य की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसने हिंसक रूप ले लिया और विवाद में चार लोग घायल हो गए. यह घटना पुलिस थाना शुजालपुर सिटी क्षेत्र अंतर्गत नरोला गांव में हुई है. तनाव की स्थिति को देखते हुए अनुविभाग मुख्यालय से एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी व मंडी थाने से बल मौके पर पहुंचे. लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.
इस मामले में 20 लोगों के नाम सहित उन पर जान लेवा हमला व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और सात लोगों को हिरासत में भी लिया गया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नरोला गांव में शीतला माता मंदिर पहुंचने के लिए रास्ते का निर्माण किया जा रहा था, इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह 10 बजे मार्ग निर्माण पर आपत्ति दर्ज करते हुए कुछ लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इस विवाद में हथियार निकल आए और काफी देर तक मारपीट की घटना हुई.
विवाद में अजय दीक्षित, धनंजय, संजय व विजय दीक्षित घायल हुए. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल शुजालपुर लाया गया. पुलिस थाना सिटी ने अजय दीक्षित की सूचना पर 20 नाम दर्ज आरोपी सहित अन्य लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है.
नरोला गांव में इस घटना की जानकारी लगते ही शुजालपुर सहित आसपास के क्षेत्र से विभिन्न संगठनों से जुड़े युवक पहुंच गए, जिन्होंने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. यहां पर काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही. गांव में स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.