शाजापुर। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर प्लेन हाईजैक और बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने शाजापुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है. भोपाल की एटीएस टीम ने मंगलवार देर शाम युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी को जिस नंबर से फोन पर धमकी मिली थी, उसकी लोकेशन के आधार पर युवक को पकड़ा गया है. वहीं मामले में संदिग्ध युवक ने किसी भी तरह का फोन कॉल करने से साफ इनकार कर दिया. फिलहाल युवक से बारीकी से पूछताछ की जा रही है.
लोकेशन ट्रेक कर संदिग्ध को पकड़ा
दरअसल फोन पर धमकी मिलने के बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. जिस नंबर से स्टेशन मैनेजर को फोन किया गया था, उसका वेरिफिकेशन किया गया. आईएमआई कोड सहित मोबाइल नंबर की जीपीएस लोकेशन को ट्रेस कर जानकारी मिली कि यह नंबर शुजालपुर के रहने वाले 32 वर्षीय उज्जवल जैन का है. पुलिस ने इस मामले की सूचना फौरन SDOP शुजालपुर कार्यालय को भेजी. जिसके बाद इलाके में रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर एसडीओपी कार्यालय लाया गया. गांधीनगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि उज्जवल जैन नामक युवक ने ही एयरपोर्ट मैनेजर के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी थी. उसने ऐसा क्यों किया इसके बारे में फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
युवक खुद को बता रहा बेगुनाह
वहीं पकड़े गए युवक ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है. एटीएस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि युवक उज्जवल जैन पहले भोपाल में रहता था. वह यहां पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई का काम करता था. उसके कुछ पार्टनर अभी भी भोपाल में रहते हैं, जिनसे विवाद होने के बाद उसने यहां कामकाज बंद कर दिया और शुजालपुर रहने चला गया. युवक ने पुलिस पूछताछ में भी अपने पार्टनर पर उसे फंसाने का संदेह जताया है, हालांकि पुलिस और एटीएस उसके बयान पर भरोसा नहीं कर रही है.
प्लेन हाईजैक करने की धमकी, राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी को अंजान नंबर से आया फोन
मोबाइल की सिम बदल रहा था युवक
शुजालपुर पुलिस के मुताबिक युवक को पकड़ने के लिए जब घेराबंदी की गई, तब वह अपने मोबाइल की सिम निकाल कर दूसरे मोबाइल में डालने का प्रयास कर रहा था. ऐसा करते उसे देखा गया है. जिसके बाद युवक पर संदेह और गहरा गया. भोपाल से आई एटीएस और शुजालपुर पुलिस देर रात तक युवक से पूछताछ करती रही.
गुमराह किया, इसलिए संदेह के घेरे में
भोपाल से संदिग्ध युवक की मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे फोन कर कई बार संपर्क करने की कोशिश की. इस दौरान युवक ने सारे अंजान नंबरों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. वहीं स्थानीय पुलिस जब उसे घर से लेने पहुंची तो पुलिस के कहने पर भी वह अपना स्वयं का मोबाइल न ले जाकर एक अन्य मोबाइल अधिकारियों के साथ ले आया. बाद में युवक ने सफाई दी कि वह बैंक कंपनियों के फोन से परेशान रहता है, इसलिए उसने अनजान नंबर से आए फोन रिसीव नहीं किए. संदिग्ध युवक के रिकॉर्ड के बारे में स्थानीय पुलिस के अनुसार, भोपाल में कोई चोरी की बाइक खरीदने का मामला दर्ज है.