ETV Bharat / state

1 साल से नहीं मिली पीएम आवास की किस्त, किराए के मकानों में रहने को मजबूर हितग्राही

शाजापुर में नगरपालिका अंतर्गत 784 लोगों की प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान की दूसरी किस्त नहीं आई है, जिस कारण वे किराए और रिश्तेदारों के मकानों में रहने को मजबूर हैं.

pm Awas Yojana
आवास योजना
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 3:46 PM IST

शाजापुर। नगर पालिका अंतर्गत जिले के करीब 784 लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान की दूसरी किस्त नहीं आने की वजह से उनके मकान अधर में लटके हुए हैं. किस्त समय पर नहीं आने से उनके मकान का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. वहीं इस मानसून में वे खुद के घर की छत नहीं होने की वजह से किराए और रिश्तेदारों के मकानों में रहने को मजबूर हैं.

नहीं मिली आवास योजना की किस्त

हर गरीब के घर की छत हो पक्की इस उद्देश्य के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी, लेकिन किस्तों की लेटलतीफी के कारण हितग्राही काफी परेशान हैं. शहर में 784 हितग्राहियों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं आने के कारण करीब एक साल से अधूरे पड़े हुए हैं. परेशान हितग्राहियों में से कई ने साहूकारों से ब्याज पर पैसे लेकर घर की छत डाली ताकि अपनी छत के नीचे रह सके तो कई किराए के मकान और रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर है. हितग्राहियों ने बताया कि नगर पालिका के चक्कर काट-काट कर थक गए, लेकिन अब तक पैसा नहीं आया.


ये भी पढ़ें- कैसा होगा सपनों का भोपाल, 15 साल बाद ड्राफ्ट तैयार, कहीं ये उपचुनाव जीतने का तो नहीं 'प्लान' !

इस मामले में जब शाजापुर नगर पालिका CMO भूपेंद्र कुमार दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने कहा, शासन की ओर से अभी तक दूसरी किस्त का पैसा नहीं आया है. जैसे ही पैसा आता है हितग्राहियों के खाते में डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि शासन से इस मामले में लगातार पत्राचार किया जा रहा है.

शाजापुर। नगर पालिका अंतर्गत जिले के करीब 784 लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान की दूसरी किस्त नहीं आने की वजह से उनके मकान अधर में लटके हुए हैं. किस्त समय पर नहीं आने से उनके मकान का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. वहीं इस मानसून में वे खुद के घर की छत नहीं होने की वजह से किराए और रिश्तेदारों के मकानों में रहने को मजबूर हैं.

नहीं मिली आवास योजना की किस्त

हर गरीब के घर की छत हो पक्की इस उद्देश्य के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी, लेकिन किस्तों की लेटलतीफी के कारण हितग्राही काफी परेशान हैं. शहर में 784 हितग्राहियों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं आने के कारण करीब एक साल से अधूरे पड़े हुए हैं. परेशान हितग्राहियों में से कई ने साहूकारों से ब्याज पर पैसे लेकर घर की छत डाली ताकि अपनी छत के नीचे रह सके तो कई किराए के मकान और रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर है. हितग्राहियों ने बताया कि नगर पालिका के चक्कर काट-काट कर थक गए, लेकिन अब तक पैसा नहीं आया.


ये भी पढ़ें- कैसा होगा सपनों का भोपाल, 15 साल बाद ड्राफ्ट तैयार, कहीं ये उपचुनाव जीतने का तो नहीं 'प्लान' !

इस मामले में जब शाजापुर नगर पालिका CMO भूपेंद्र कुमार दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने कहा, शासन की ओर से अभी तक दूसरी किस्त का पैसा नहीं आया है. जैसे ही पैसा आता है हितग्राहियों के खाते में डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि शासन से इस मामले में लगातार पत्राचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.